
नई दिल्ली। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने राष्ट्रीय राजधानी में विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन आपूर्ति बढ़ाने में मदद के उद्देश्य से दिल्ली सरकार को 75 ऑक्सीजन सिलेंडर सौंपे हैं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि विभिन्न अस्पतालों की ऑक्सीजन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डीआरडीओ ऑक्सीजन सिलेंडरों की व्यवस्था कर रहा है।
सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘देश के विभिन्न हिस्सों में ऑक्सीजन की तात्कालिक आवश्यकता को पूरा करने के वास्ते, डीआरडीओ विभिन्न अस्पतालों की जरूरत को पूरा करने के लिए बड़े आकार के ऑक्सीजन सिलेंडरों की व्यवस्था कर रहा है।’’
To meet the urgent requirement of oxygen in various parts of the country, the @DRDO_India is arranging big size oxygen cylinders for fulfilling requirements of different hospitals.
In this regard, DRDO has handed over 75 Nos. of such Cylinders to the Delhi Government yesterday. pic.twitter.com/crxnnUjjpa
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) April 30, 2021
उन्होंने कहा, ‘‘इस क्रम में, डीआरडीओ ने दिल्ली सरकार को कल 75 ऑक्सीजन सिलेंडर सौंपे हैं।’’ अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली सरकार को सौंपे गए सिलेंडरों में 10,000 लीटर ऑक्सीजन रखी जा सकती है।
इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, ‘‘इसी क्षमता के 40 ऑक्सीजन सिलेंडर शुक्रवार को मंत्रिमंडल सचिवालय के अधिकारियों को सौंपे जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल दिल्ली के छतरपुर स्थित सरदार पटेल कोविड देखरेख केंद्र में किया जाएगा।’’