नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि पीएम केयर्स फंड से धनराशि आवंटित होने के तीन महीने के अंदर रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) 500 चिकित्सकीय ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करेगा।
मंत्री ने ट्वीट किया,‘‘उड़ान के समय हल्के लड़ाकू विमान पर ऑक्सीजन उत्पादन के लिए डीआरडीओ द्वारा विकसित की गयी चिकित्सकीय ऑक्सीजन संयंत्र (एमओपी) प्रौद्योगिकी से अब कोविड-19 के मरीजों से जुड़े वर्तमान ऑक्सीजन संकट का मुकाबला करने में मदद मिलेगी।’’
The @DRDO_India is going to set up 500 Medical Oxygen Plants within 3 months under PM CARES Fund.
The Medical Oxygen Plant technology developed by DRDO for On‐Board Oxygen Generation for LCA, Tejas will now help in fighting the current crisis of Oxygen for the COVID-19 patients. pic.twitter.com/3TyWMtU5TO
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) April 28, 2021
डीआरडीओ ने एक बयान में कहा है कि एमओपी प्रौद्योगिकी बेंगलुरू के टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड और कोयंबटूर के ट्राइडेंट न्यूमैटिक्स को पहले ही अंतरित कर दी गयी है और वे 380 संयंत्र लगाएंगे।
उसने कहा कि इसके अलावा प्रति मिनट 500 लीटर उत्पादन क्षमता के 120 संयंत्र, भारतीय पेट्रोलियम संस्थान , देहरादून के साथ मिलकर काम करने वाले उद्योग लगायेंगे।
उसने कहा कि डीआरडीओ का एमओपी प्रति मिनट 1000 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन करता है। डीआरडीओ ने कहा, ‘‘ यह प्रणाली पांच लीटर प्रति मिनट की प्रवाह दर से 190 मरीजों की जरूरतें पूरी करती है और रोजना 195 सिलेंडरों का पुनर्भरण करती है।’’