ड्रग्स मामला: दीपिका से पूछताछ कर सकती है NCB

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के मामले की CBI तो जांच कर ही रही है, लेकिन बॉलीवुड में ड्रग्स की बड़ी खपत को लेकर NCB ने शिकंजा कस दिया है। ड्रग्स मामले को लेकर NCB ने राजपूत की टैलेंट मैनेजर जया साहा से पूछताछ की और अब कयास लगाए जा रहे हैं कि NCB जरूरत पड़ने पर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को पूछताछ के लिए बुला सकता है।

एनसीबी की माने तो कुछ व्हाट्सएप चैट एजेंसी की रडार पर हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से कुछ चैट पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश और एक ‘‘डी’’ के बीच कथित तौर पर हुए हैं। अधिकारी ने बताया कि एनसीबी अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह, सारा अली खान और डिजाइनर सिमोन खंबाटा को भी इस सप्ताह बुला सकती है। एजेंसी करिश्मा प्रकाश और क्वान टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी के सीईओ ध्रुव चितगोपेकर को इस सिलसिले में पहले ही तलब कर चुकी है।

यहां उल्लेखनीय हैं कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में ड्रग्स को लेकर एनसीबी की जांच के दौरान बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन सामने आया था। राजपूत की टैलेंट मैनेजर जया साहा से एनसीबी ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन पूछताछ की और उसे फिर से बुधवार को बुलाया गया है। NCB अधिकारी ने कहा कि पादुकोण की मैनेजर प्रकाश को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया था लेकिन वह स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के चलते मंगलवार को एनसीबी के समक्ष पेश नहीं हो पायी। प्रकाश को शुक्रवार तक एजेंसी के समक्ष पेश होने से छूट दी गई है। वहीं राजपूत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी को बृहस्पतिवार को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।

 

First Published on: September 23, 2020 11:50 AM
Exit mobile version