
नई दिल्ली। उत्तर भारत में ठंड के साथ-साथ कोहरे का प्रकोप भी शुरू हो गया है। बुधवार को कई जगह विजिबिलिटी कम और कई जगह जीरो रही। कोहरे की सबसे ज्यादा मार ट्रेनों और फ्लाइट पर पड़ी। इस वजह से दिल्ली की ओर आने वाली ट्रेनें छह घंटे तक की देरी से चल रहीं हैं, खबर लिखे जाने तक 25 ट्रेनों के देरी से चलने की सूचना मिली। वहीं, आईजीआई एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा फ्लाइट भी प्रभावित हैं। एयरलाइंस कंपनियों ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है।
रेलवे के अनुसार घने कोहरे की वजह विजिबिलिटी कम हो गयी है कि इस वजह से ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं। दिल्ली आ तमाम ट्रेनें ढाई घंटे से लेकर साढ़े घंटे तक विलंब से चल रही हैं। रेलवे के अनुसार मंगलवार को करीब 14 ट्रेनें प्रभावित हुई थीं। ट्रेनें आठ घंटे तक देरी से दिल्ली पहुंची थीं।
पुरी-नई दिल्ली पुरी एक्सप्रेस (12801), हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस (12303), कानपुर नई दिल्ली, श्रमशक्ति ( 12451), प्रयागराज-नई दिल्ली प्रयागराज एक्सप्रेस (12417), वैशाली (12553), रीवा आनंद विहार सुपरफास्ट (12427), प्रयागराज नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस (12275), आजमगढ़- नई दिल्ली, कैफियत एक्सप्रेस (12225), भागलपुर –आनंदविहार विक्रमशिला एक्सप्रेस (12367), संपूर्णक्राति एक्सप्रेस (12393), शिवगंगा एक्सप्रेस (12559), हावड़ा नई दिल्ली राजधानी (12301), डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी (12423), दुर्ग निजामुद्दीन संपर्क क्रांति (12823), सियालदाह नई दिल्ली राजधानी(12313), वास्को निजामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस (12779), चेन्नई नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस (12615), पुणे निजामुद्दीन एसी दूरंतो एक्सप्रेस (12263), तमिलनाडु एक्सप्रेस (12621) हैदराबाद नई दिल्ली तेलंगाना एक्सप्रेस (12723), हबीबगंज निजामुद्दीन भोपाल एक्सप्रेस (12155), खजुराहो कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस (11841), जम्मू तवी नई दिल्ली राजधानी (12426), झेलम एक्सप्रेस (11078), गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस (12904)।
घने कोहरे की वजह से 100 से ज्यादा फ्लाइट प्रभावित हैं। कई उड़ानों में काफी देरी हुई और कुछ का मार्ग बदलना पड़ा। इनमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शामिल रहीं। कोहरे की वजह से पायलटों को चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। एयरलाइंस कंपनियों ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है।