जम्मू कश्मीर में चुनाव का निर्णय निर्वाचन आयोग का विशेषाधिकार : नित्यानंद राय


गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को कहा कि चुनाव कार्यक्रम निर्धारित करने का निर्णय भारत के निर्वाचन आयोग का विशेषाधिकार है तथा आयोग ने केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के मतदाताओं की मतदाता सूची में संशोधन शुरू कर दिया है।


नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
देश Updated On :

नई दिल्ली। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को कहा कि चुनाव कार्यक्रम निर्धारित करने का निर्णय भारत के निर्वाचन आयोग का विशेषाधिकार है तथा आयोग ने केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के मतदाताओं की मतदाता सूची में संशोधन शुरू कर दिया है।

लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में गृह राज्य मंत्री ने बताया कि सरकार ने कश्मीर घाटी में स्थिति को सामान्य करने के लिये कई उपाय किये हैं जिसमें एक मजबूत खुफिया एवं सुरक्षा ग्रिड, आतंकवादियों के खिलाफ सक्रिय अभियान तथा रात में गहन गश्त आदि शामिल हैं।

राय ने बताया कि जम्मू कश्मीर के औद्योगिक विकास के लिये 28,400 करोड़ रूपये के परिव्यय से एक नयी केंद्रीय योजना लागू की जा रही है जो 4.5 लाख लोगों को रोजगार प्रदान करेगी।

उन्होंने बताया कि सरकार ने एक परिसीमन आयोग गठित किया था जिसने केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के संसदीय एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन पर 14 मार्च 2022 और 5 मई 2022 को आदेश अधिसूचित किया था।

उन्होंने बताया कि इसके बाद भारत के निर्वाचन आयोग ने केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के मतदाताओं की मतदाता सूची में संशोधन शुरू किया है।

गृह राज्य मंत्री ने बताया, ‘‘ चुनाव निर्धारित करने का निर्णय भारत के निर्वाचन आयोग का विशेषाधिकार है। ’’