वित्तमंत्री ने अमेरिकी निवेशकों से कहा- निरंतर सुधारों ने भारत को कारोबार के लिए शानदार स्थान बनाया

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के अनुसार निरंतर सुधारों से भारत कारोबार के लिए शानदार स्थान बना है।

नई दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि निरंतर सुधारों से भारत कारोबार के लिए शानदार स्थान बना है। उन्होंने बृहस्पतिवार को वैश्विक निवेशकों से कहा कि वे हाल में किए गए एफडीआई सुधार, निजीकरण नीति और प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना का लाभ उठाएं।

अमेरिका- भारत रणनीतिक साझेदारी मंच (यूएसआईएसपीएफ) द्वारा आयोजित वैश्विक निवेशक गोलमेज सम्मेलन में वित्तमंत्री ने कहा कि राजकोष की स्थिति नियंत्रण में है और इसमें और सुधार होने की उम्मीद है तथा देश की अर्थव्यवस्था का आधार मजबूत है।

गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2020-21 के लिए राजकोषीय घाटा संशोधित बजट अनुमान में वित्त मंत्रालय के 9.5 प्रतिशत के आकलन से कम, सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 9.3 प्रतिशत रहा।

First Published on: June 25, 2021 9:10 AM
Exit mobile version