हरियाणा में किसान प्रदर्शन स्थल पर लगी आग, तीन-चार अस्थायी ढांचे हुए क्षतिग्रस्त

केंद्र के तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर हरियाणा के कुंडली में प्रदर्शन कर रहे किसानों के लिए बने तीन से चार अस्थायी ढांचे आग लगने से क्षतिग्रस्त हो गए

सोनीपत। केंद्र के तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर हरियाणा के कुंडली में प्रदर्शन कर रहे किसानों के लिए बने तीन से चार अस्थायी ढांचे बृहस्पतिवार को आग लगने से क्षतिग्रस्त हो गए।

दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि आग लगने की वजह का पता लगाया जा रहा है।

हालांकि, किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा ने आरोप लगाया कि यह साजिश है और किसी ने जानबूझकर आग लगाई। उन्होंने दावा किया, ‘‘कुछ किसानों ने एक व्यक्ति को भागते हुए देखा।’’ पुलिस अधिकारी ने कहा कि किसानों के दावों की जांच की जा रही है।

First Published on: April 15, 2021 11:49 PM
Exit mobile version