नई दिल्ली। केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक तथा स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को कहा कि सरकार ने भारत बायोटेक के अंकलेश्वर स्थित संयंत्र को कोविड-19 टीके कोवैक्सीन के उत्पादन की मंजूरी दे दी है।
मंडाविया ने ट्वीट किया, ‘‘भारत सरकार ने भारत बायोटेक के गुजरात के अंकलेश्वर संयंत्र में टीके के उत्पादन की अनुमति दे दी है।’’
Govt of India approves vaccine manufacturing facility for production of @BharatBiotech‘s #Covaxin in Ankleshwar, Gujarat.
Following PM @NarendraModi ji’s vision of #SabkoVaccineMuftVaccine, this will increase vaccine availability & accelerate the world’s largest vaccine drive.
— Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) August 10, 2021
इस साल मई में भारत बायोटेक ने कहा था कि वह अपने अंकलेश्वर संयंत्र में कोवैक्सीन की 20 करोड़ अतिरिक्त खुराक का उत्पादन करने की योजना बना रही है।