सरकार ने भारत बायोटेक के अंकलेश्वर संयंत्र में कोवैक्सीन के उत्पादन की मंजूरी दी

सरकार ने भारत बायोटेक के अंकलेश्वर स्थित संयंत्र को कोविड-19 टीके कोवैक्सीन के उत्पादन की मंजूरी दे दी है।

नई दिल्ली। केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक तथा स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को कहा कि सरकार ने भारत बायोटेक के अंकलेश्वर स्थित संयंत्र को कोविड-19 टीके कोवैक्सीन के उत्पादन की मंजूरी दे दी है।

मंडाविया ने ट्वीट किया, ‘‘भारत सरकार ने भारत बायोटेक के गुजरात के अंकलेश्वर संयंत्र में टीके के उत्पादन की अनुमति दे दी है।’’

इस साल मई में भारत बायोटेक ने कहा था कि वह अपने अंकलेश्वर संयंत्र में कोवैक्सीन की 20 करोड़ अतिरिक्त खुराक का उत्पादन करने की योजना बना रही है।

First Published on: August 10, 2021 7:12 PM
Exit mobile version