
कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी गुरुवार की देर रात दिल्ली एम्स का दौरा कर मरीजों और उनके परिजनों से वहीं की व्यवस्था का हाल जाना। उन्होंने केंद्र और दिल्ली सरकार पर मरीजों के प्रति असंवेदनशीलता बरतने का आरोप लगाया था। अब उन्होंने एक्स पर पोस्ट एम्स की व्यवस्था पर सवाल उठाया है।
उन्होंने कहा, “AIIMS के बाहर नरक! देशभर से आए ग़रीब मरीज और उनके परिवार AIIMS के बाहर ठंड, गंदगी और भूख के बीच सोने को मजबूर हैं। उनके पास न छत है, न खाना, न शौचालय और न पीने का पानी।” कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वीडियो में मरीजों को दिखाते हुए कहा, “21वीं सदी में लोग ऐसे लेटे हुए हैं। यह पूरी तरह से निराशाजनक है कि लोग यहां तड़प रहे हैं, मर रहे हैं।” इस दौरान वहां मौजूद मरीजों ने राहुल गांधी को अपनी समस्याएं भी बताई।
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एम्स दौरा करने के बाद इंस्टाग्राम पर लिखा था, “बीमारी का बोझ, ठिठुराने वाली सर्दी और सरकारी असंवेदनशीलता। केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों, जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह से नाकाम रहे हैं। हालात ये हैं कि अपनों की बीमारी का बोझ लिए दूर-दराज से आए लोग इस ठिठुरती सर्दी में फुटपाथ और सबवे पर सोने को मजबूर हैं।”
एक मरीज ने राहुल गांधी से कहा, “कोई बिहार से आया है तो कोई उत्तर प्रदेश से आया है। हमलोग यहां ठंडी में मर रहे हैं। पीने का पानी और खाना नहीं मिल रहा है। डॉक्टर 15 दिनों से सिर्फ इधर से उधर भेज रहे हैं। 6 बजे का अस्पताल से बाहर निकाल दिया जाता है।” इसके बाद कांग्रेस सासंद राहुल गांधी कहा कि हम आप सब की मदद के लिए ही आए हैं।