नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सार्वजनिक सेवा में 20 वर्ष पूरे करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बृहस्पतिवार को बधाई दी और कहा कि वह जनता और देश की प्रगति के लिए हर समय काम कर रहे हैं।
एक के बाद कई ट्वीट कर शाह ने कहा कि 20 साल पहले इस दिन, मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी और विकास एवं सुशासन की जो यात्रा उस वक्त शुरू हुई थी वह आज तक जारी है।
उन्होंने कहा कि इन 20 वर्ष में, मोदी ने लोगों और देश की प्रगति के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत की है।
शाह ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राज्य सरकार और केंद्र सरकार के मुखिया के रूप में जनसेवा में 20 वर्ष पूरे करने पर बधाई देता हूं।”
गृह मंत्री ने कहा, “गरीब कल्याण एवं अंत्योदय को समर्पित इन 20 वर्षों में मोदी जी ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और समय से आगे की सोच से असंभव को संभव करके दिखाया।”
शाह ने कहा कि यह उनका सौभाग्य था कि उन्हें मोदी के नेतृत्व में, पहले गुजरात में और फिर केंद्र में उनकी सरकार और पार्टी में काम करने का अवसर मिला।
उन्होंने ट्वीट किया, “आइए मोदी जी के नेतृत्व में हम सभी देशवासी मिलकर एक सशक्त एवं आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दें।”