गृह मंत्रालय ने NIA को सौंपा मनसुख हिरेन की मौत का मामला

नई दिल्ली। ठाणे के व्यवसायी मनसुख हिरेन की मौत की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दी गई है। मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास एंटीलिया के बाहर विस्फोटकों से भरा वाहन पाए जाने के कुछ दिनों बाद हिरेन का शव नदी किनारे पाया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि अंबानी के आवास ‘एंटीलिया’ के बाहर विस्फोटकों से भरी स्कॉर्पियो की बरामदगी से जुड़े मामले की जांच एनआईए कर रही है और उसने सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाजे को इस सिलसिले में गिरफ्तार किया है। एसयूवी हिरेन का था।

एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय ने मनसुख हिरेन की मौत की जांच एनआईए को सौंपी है। महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) अभी तक मामले की जांच कर रहा था। हिरेन पांच मार्च को मुंबई के पास एक नदी किनारे मृत पाए गए थे। उनकी पत्नी ने अपने पति की संदिग्ध तरीके से हुई मौत में वाजे के संलिप्त होने के आरोप लगाए हैं।

First Published on: March 20, 2021 4:26 PM
Exit mobile version