मुम्बई। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर रिया के समर्थकों औऱ विरोधियों के ट्वीट की बाढ़ आ गई है। मीडिया का एक धड़ा जो बिना सबूत और गवाह के खुद को जज साबित करने में तुला हुआ है और अभिनेत्री पर हत्या, पैसों की ठगी और नशीले पदार्थों के सेवन सहित तमान बेबुनियाद आरोपों लगाए जा रहे हैं, रिया की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों का गुस्सा उन चैनलों पर फूट पड़ा और मंगलवार को सोशल मीडिया रिया की चर्चाओं से भरा रहा।
देश में कोरोना महामारी जब अपने सबसे विभत्स रूप में हैं , देश में बेरोजगारी चरम पर है, देश के जीडीपी की हालत पूरी दुनिया में सबसे खराब है, भारत का चीन के साथ संबंध इतिहास के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है और सीमा पर चीन बार-बार भारत के खिलाफ उकसावे की कार्रवाई कर रहा है ऐसे में इन सब मुद्दों पर छोड़ गिरफ्तार से पहले जिस प्रकार देश के बड़े टीवी चैनलों ने रिया के खिलाफ मीडिया ट्रॉयल किया गया उससे भारत का मीडिया देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में अपनी रही सही शाख को खो बैठा। यही कारण था कि रिया की गिरफ्तारी के बाद समाजिक, बालीवुड और पत्रकारिता जगत से लेकर हर क्षेत्र के बड़ी हस्तियों का गुस्सा इन चैनलों पर फूट पड़ा और उन्होंने सोशल मीडिया गुस्से का इजहार भी किया।
अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी फिल्मोद्योग के कई लोगों ने जहां इसे ‘प्रतिशोध भरा’ और ‘मीडिया द्वारा चलाया जाने वाला मुकदमा’ करार दिया वहीं कुछ सत्ता समर्थकों ने कर्मफल और गलत कामों का नतीजा बताया।
स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा तीन दिन तक पूछताछ करने के बाद चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया गया। उन पर सुशांत के परिवार ने आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है और मीडिया भी उन पर लगातार तीखे सवाल उठा रहा है। दक्षिण मुम्बई में एनसीबी कार्यालय से रिया जब बाहर गयीं तो उन्होंने मीडियाकर्मियों के लिए हाथ हिलाया।
सोनम कपूर, तापसी पन्नू, विद्या बालन, अनुराग कश्यप, शबाना आजमी, फरहान अख्तर, जोया अख्तर समेत फिल्म जगत की विभिन्न हस्तियों ने सोशल मीडिया पर रिया के साथ एकजुटता प्रकट की।
इसके अलावा निर्देशक हंसल मेहता, अनुभव सिन्हा, अलंकृता श्रीवास्तव और लेखिका अतिका चौहान ने रिया की गिरफ्तारी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्ति की है। अभिनेत्री स्वरा भास्कर, दीया मिर्जा और ऋचा चड्ढा भी रिया के समर्थन में उतरीं।
‘मुल्क’ और ‘आर्टिकल 15’ जैसी फिल्मों के निर्देशक सिन्हा ने पत्रकारों पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ‘‘ यदि अब भी आप पत्रकार महसूस करते हैं तो इस्तीफा दे दीजिए। आप भूखे नहीं मरेंगे। आपको नये दोस्त, मौके और मंच मिल जायेंगे।’’
‘अलीगढ़’ के निर्देशक मेहता ने भी कहा, ‘‘ आत्महत्या के लिए उकसाने की बात नहीं, धनशोधन की बात नहीं, हत्या नहीं? अब मुझे पता चला कि भारत में अब तक गांजा क्यों वैध नहीं किया गया।’’
Everybody baying for Rhea’s blood, asking questions like how did you know she didn’t do this or that to him?how do you what was he going through?are forgetting that the whole industry has actually known and seen and interacted with SSR over last 9-10 years. Yes we know better 1/2
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) September 9, 2020
‘छपाक’ की सह लेखिका चौहान ने कहा कि अभिनेत्री को राजपूत के जीवन संबंधी चुनाव के लिए दोषी ठहराया जा रहा है।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ वह ड्रग लेते थे और उन्हें मानसिक रूग्णता हुई। यह स्वीकार करना इतना मुश्किल क्यों है? क्यों किसी महिला को किसी बालिग व्यक्ति के जीवन संबंधी चुनाव के लिए दोषी ठहराया जा रहा है।’’ श्रीवास्तव ने एक तीखे ट्वीट में कहा, ‘‘ शानदार काम, भारत। डायन को जलाने का मजे लो। शायद सती (प्रथा) वापस आ जाए। ’’
‘लिपिस्टिक अंडर माई बुर्का’ की निर्देशक ने कहा, ‘‘ ब्रह्मांड इस तबाही के दौर में रिया के माता-पिता को ताकत दे। एनसीबी ने गिरफ्तार किया। अब भी वही हत्यारिन नहीं है। मीडिया सर्कस, मुझे ताज्जुब होता है कि यह शाम की चाय पर चर्चा का विषय है।’’
प्रोड्यूसर प्रीतीश नंदी ने ट्वीट किया, ‘‘ रिया के खिलाफ सारे आरोप फेल हो गये। हत्या? सबूत नहीं। हत्या में साथ देना? वह वहां नहीं थी। 15 करोड़ रूपये चुराने ? उसके यहां कुछ नहीं मिला। वह जांच के लिए तैयार है। …’’
उन्होंने लिखा, ‘‘ उत्पीड़न, सार्वजनिक रूप से अपमान, धौंसबाजी। बॉलीवुड में ऐसे लोग हैं जिन्होंने निरंतर उनका उपहास किया। इस संबंध में कंगना सही है। आप अस्थिर दिमाग से बॉलीवुड में नहीं टिक सकते।’’
हालांकि राजपूत की पूर्व गलफ्रेंड अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने कहा, ‘‘ न्याय हुआ। कुछ भी भाग्य से नहीं होता। आप अपने कर्मों से अपनी नियति रचते हैं। यही कर्म है।’’
राजपूत की बहन श्वेता सिंह ने चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद लिखा, ‘‘ ईश्वर हमारे साथ है।’ अभिनेता शेखर सुमन ने कहा, ‘‘‘आप जैसा बोयेंगे , वैसा काटेंगे।’’ भाजपा नेता और गायक मनोज तिवारी ने भी यही प्रतिक्रिया दी है।