मुंबई। पश्चिम रेलवे ने पंजाब में किसानों के आंदोलन के कारण प्रभावित हुई विशेष ट्रेनों की निर्धारित सेवाएं शुक्रवार को फिर से शुरू कीं। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।
पश्चिम रेलवे ने एक विज्ञप्ति में अधिसूचित किया कि सभी ट्रेनें अब अपने निर्धारित मार्गों और समय पर चलेंगी, क्योंकि पंजाब के जंडियाला में प्रभावित रेल लाइन बृहस्पतिवार को ट्रेनों की आवाजाही के लिए फिट घोषित की गई है।
पंजाब में किसान आंदोलन के कारण जंडियाला स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही पिछले कई दिनों से प्रभावित थी और पश्चिम रेलवे की कुछ विशेष ट्रेनों को या तो रद्द कर दिया गया था, उनके मार्ग बदल दिये गए थे या उनके मार्ग कम कर दिये गए थे।
जोनल रेलवे ने यात्रियों से ट्रेन सेवाएं बहाल किये जाने का संज्ञान लेने और उनके अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाने की भी अपील की।