यूक्रेन के खारकीव में गोलाबारी में भारतीय छात्र की मौत पर गम में डूबा हिंदुस्तान

मंत्रालय ने जानकारी दी कि वह छात्र के परिवार के संपर्क में है। इसने कहा, हम परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।

नई दिल्ली। युद्ध प्रभावित यूक्रेन के खारकीव शहर में मंगलवार सुबह गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई। जिस खबर की जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया कर बताया कि, ‘अत्यंत दुख के साथ हम पुष्टि करते हैं कि आज सुबह खारकीव में गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की जान चली गई।’

मंत्रालय ने कहा कि वह छात्र के परिवार के संपर्क में है। इसने कहा, “हम परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।”

जिसके बाद कई राजनेताओें ने छात्र की मौत पर दुख जाहिर करते हुए ट्वीट किया है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर छात्र और उसके परिवार के लिए संवेदानाएं व्यक्त की हैं।

First Published on: March 1, 2022 11:28 PM
Exit mobile version