जयदीप भटनागर ने पत्र सूचना कार्यालय के प्रधान महानिदेशक का कार्यभार संभाला


आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग के पूर्व प्रमुख जयदीप भटनागर ने आज पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) के प्रधान महानिदेशक का कार्यभार संभाल लिया।


भाषा भाषा
देश Updated On :

नई दिल्ली। आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग के पूर्व प्रमुख जयदीप भटनागर ने आज पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) के प्रधान महानिदेशक का कार्यभार संभाल लिया।

भटनागर ने कुलदीप सिंह धतवालिया के 28 फरवरी 2021 को सेवानिवृत्त होने के बाद कार्यभार संभाला है।

सूचना प्रसारण मंत्रालय के बयान के अनुसार, भटनागर भारतीय सूचना सेवा के 1986 बैच के अधिकारी हैं । इससे पहले वह दूरदर्शन समाचार में वाणिज्यिक, बिक्री तथा विपणन प्रकोष्ठ के प्रमुख रहे हैं।

भटनागर प्रसार भारती के विशेष संवाददाता के रूप में पश्चिम एशिया में अपनी सेवा दे चुके हैं। वह बाद में आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग के प्रमुख रहे। पत्र सूचना कार्यालय के प्रधान महानिदेशक के दायित्व से पहले भटनागर पीआईबी में विभिन्न पदों पर छह वर्षों तक रहे हैं।