एलओसी पर पाकिस्तान की गोलीबारी में जेसीओ शहीद

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास चौकियों पर पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा की गई गोलीबारी में बुधवार को सेना का एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) शहीद हो गए। रक्षा सूत्रों ने इसकी जानकारी दी। पिछले चार दिनों में यह ऐसी दूसरी घटना है। इससे पहले गत 30 अगस्त को जिले के नौशेरा सेक्टर में एक जेसीओ शहीद हो हो गए थे।

एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, सूबेदार राजेश कुमार ने यह सर्वोच्च बलिदान आज सुबह राजौरी सेक्टर में दिया। प्रवक्ता ने बताया कि सूबेदार कुमार पंजाब के होशियारपुर के कलिचपुर कलोटा गांव के रहने वाले थे और उनके पार्थिव शरीर को बृहस्पतिवार सुबह राजौरी से उनके गृहनगर ले जाया जाएगा।

इससे पहले रक्षा सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान ने केरी सेक्टर में अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की। इसका भारतीय सेना ने माकूल जवाब दिया। सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी गोलीबारी में एक जेसीओ गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसने बाद में दम तोड़ दिया। सूत्रों ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के कर्मी भी हताहत हुए हैं लेकिन इसकी सटीक जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।

First Published on: September 3, 2020 11:54 AM
Exit mobile version