नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बेकाबू हुए कोरोना पर नियंत्रण के लिए एक बार फिर लॉकडाउन की तैयारी की जा रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने केंद्र सरकार को एक प्रस्ताव भी भेजा है। माना जा रहा ही कि राजधानी में भीड़भाड़ वाले बाजारों को बंद किया जा सकता है।
ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में दिल्ली के प्रमुख बाजारों में एक बार फिर लॉकडाउन का नजारा देखने को मिल सकता है। इस दौरान लोगों को बाजार और मार्केट बंद मिलेंगी।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को डिजिटल पत्रकार वार्ता में संकेत दिया कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों पर लगाम नहीं लगी तो दिल्ली के प्रमुख बाजारों को कुछ समय के लिए बंद किया जा सकता है।
दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार के पास प्रस्ताव भेजा है कि अगर किसी बाजार में लाॅकडाउन लगाना पड़ता है तो इसकी इजाजत दिल्ली सरकार को दी जाए। अभी किसी राज्य सरकार के पास लाॅकडाउन लगाने का अधिकार नहीं है।
ऐसे में दिल्ली के मशहूर सदर बाजार, पहाड़ गंज, करोल बाग, चांदनी चौक, सरोजनी नगर, लक्ष्मी नगर, नेहरू प्लेस, कमला मार्केट, गांधी नगर, कृष्णा नगर, चावड़ी बाजार, लाजपतनगर, पालिका बाजार सहित भीड़भाड़ वाले कई बाजारों को बंद किया जा सकता है।
केंद्र को भेजे गए प्रस्ताव में शादी समारोहों में भी लोगों की संख्या कम कर दी गई है। पहले शादी समारोह में 200 लोग शामिल हो सकते थे लेकिन उनकी संख्या कम कर के 50 कर दी गई है।