केरल विमान हादसा: पायलट और सह पायलट के शव परिजनों को सौंपे गए

एअर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान यहां कारीपुर हवाई अड्डे पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में विमान के और सह-पायलट समेत विमान में सवार 18 लोगों की मौत हो गई थी।

कोझिकोड। एअर इंडिया विमान दुर्घटना में मारे गए पायलट और सह पायलट के शव शनिवार को उनके परिजनों को सौंप दिये गए। एअर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान यहां कारीपुर हवाई अड्डे पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में विमान के पायलट दीपक वसंत साठे और सह-पायलट अखिलेश कुमार समेत विमान में सवार 18 लोगों की मौत हो गई थी।

मलप्पुरम के जिला कलक्टर के गोपालकृष्णन ने पीटीआई-भाषा से कहा कि मृतकों के परिजन एयरलाइन के अधिकारियों के साथ आए और शवों को एरनाकुलम ले जाया गया जहां से उनके गृह जिले ले जाया जाएगा। बचाव अभियान के समन्वयक गोपालकृष्णन ने कहा, शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया जो एअर इंडिया एक्सप्रेस के अधिकारियों के साथ शाम पांच बजे आए थे। मुझे लगता है कि वे कोचीन गए और वहां से अपने गंतव्य स्थल की ओर गए।

First Published on: August 9, 2020 12:52 PM
Exit mobile version