नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कोविड-19 के खतरों से निपटने संबंधी विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यो की योजना एवं
उसका अनुपालन सुनिश्चित करने के लिये गठित अधिकार प्राप्त समूहों की संयुक्त में अधिकारियों
से मास्क, दस्ताने, वेंटीलेटर, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण सहित सभी आवश्यक चिकित्सा उपकरणों की पर्याप्त उपलब्धता
सुनिश्चित करने को कहा है।
प्रधानमंत्री
कार्यालय के ट्वीट के अनुसार पीएम मोदी ने देशभर में अस्पतालों की उपलब्धता, अलग थलग रखने की सुविधा के साथ बीमारी की निगरानी, जांच एवं देखरेख प्रशिक्षण जैसे विषयों एवं तैयारियों की भी समीक्षा की । मोदी
ने संबंधित समूहों और अधिकारियों से मास्क, दस्ताने, वेंटीलेटर, व्यक्तिगत
सुरक्षा उपकरण सहित सभी आवश्यक चिकित्सा उपकरणों का उत्पादन, खरीद और उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
भारत
में कोरोना मरीजों की संख्या तीन हज़ार पार, 75 की मौत
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बढ़कर तीन हज़ार के पार
पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 3 हजार 72 हो गए हैं जबकि मरने वालों की संख्या 75 हो गई है। देश में संक्रमण के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में पाए गए हैं जहां संक्रमिक लोगों की संख्या 490 है और इससे हुई कुल मौतें 24, दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 445 कुल मौतें 6, तमिलनाडु में 411 संक्रमित, 2 की मौत, केरल में 295 संक्रमित और 2 की मौत वहीं राजस्थान में कुल 200 संक्रमित पाए गए हैं जबकि यहां किसी की मौत नहीं हुई है।