MyShield एप्लीकेशन के जरिए सीखें डिस्टेंसिंग का पालन कैसे करें


कोविड 19 एक वैश्विक महामारी है और इससे आपको तथा अन्य लोगों को बचाने का सर्वश्रेष्ठ उपाय केवल सोशल डिस्टेंसिंग है। इस सोशल डिस्टेंसिंग को डिजिटली प्रबंधित करने के उद्देश्य से बीएलई तकनीक पर आधारित MyShield एप्लीकेशन तैयार की गई है, जो आपके इर्द-गिर्द 1+ मीटर की ‘सुरक्षा सर्कल’ सुनिश्चित करता है।


naagrik news naagrik news , नागरिक न्यूज
देश Updated On :

नई दिल्ली। कोविड 19 एक वैश्विक महामारी है और इससे आपको तथा अन्य लोगों को बचाने का सर्वश्रेष्ठ उपाय केवल सोशल डिस्टेंसिंग है। इस सोशल डिस्टेंसिंग को डिजिटली प्रबंधित करने के उद्देश्य से बीएलई तकनीक पर आधारित MyShield एप्लीकेशन तैयार की गई है, जो आपके इर्द-गिर्द 1+ मीटर की ‘सुरक्षा सर्कल’ सुनिश्चित करता है। यदि अनजाने ही इस ‘सुरक्षा सर्कल’ का उल्लंघन किया जाता हैं तो यह एप्लीकेशन आपको इस संबंध में न केवल अलर्ट करता है बल्कि पुनः सुरक्षा सर्कल में वापस आने के लिए आपको स्मरण भी दिलाता है। 

इस एप्लीकेशन का आने वाले समय में महत्व और ज्यादा बढ़ने वाला है, वैसे समय में जब कारखानों, कार्यस्थलों और सार्वजनिक स्थानों को फिर से खोला जाना है और वहां लोगों की जुटान होगी। खसकर, हवाईअड्डे पर इस महामारी के दौरान सर्वाधिक खतरे की आशंका है। वहां की व्यस्त वेटिंग लाउंज के लिए चिन्हित स्थान, आंशिक व्यस्ता के साथ आरंभ होने वाली उड़ानों और चेक-इन के समय सोशल डिस्टेंसिंग के उपायों को कठोरता से अनुपालन करते हुए इसे लागू किया जाना है।
हमने भारत के 52 हवाई अड्डों की मैपिंग इस MyShield एप्लीकेशन पर की है और ऐसे व्यस्त स्थानों पर सुरक्षा सर्कल को सक्रिय बनाया है। बहुत बड़ी संख्या में लोग हवाई अड्डे से विभिन्न कार्यों के असाइनमेंट या फिर व्यक्तिगत कारणों से विभिन्न शहरों की यात्रा करते हैं। ऐसे में यहां सुरक्षा सर्कल सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है।
संस्थान बड़े पैमाने पर इस एप्लीकेशन के माध्यम से सुरक्षा सर्कल को अपनाने और इसका क्रियान्वयन सुनिश्चित करता है कि भारत में कुल कार्यशक्ति का अधिकांश हिस्सा अनिवार्य रूप से इस एप्लीकेशन को अपने स्मार्ट फोन में उपयोग करें, इससे हवाई अड्डों पर सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों का अनुपालन सहज व सरल हो जाता है।

यह कैसे काम करता है, इसकी एक झलक देखें

https://youtu.be/PX8Il5vMYtM

इस एप को डाउनलोड करें:

https://unyde.in/myshield-help/download.php

यदि आप बगैर किसी लागत के अपने कार्यालय में सामाजिक दूरी के साथ तथा संपर्क रहित उपस्थिति दर्ज करना चाहते हैं, तो कृपया रजिस्टर करें: 

https://www.unyde.in/myshield/ या, आप तरुण पुंडीर से इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं – 9899902907