दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में आग लगी

दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने ट्वीट किया, ‘‘एलएनजेपी अस्पताल के स्त्रीरोग वार्ड के गेट संख्या दो के पास बिजली के तारों में आग लगने की सूचना सुबह 11 बजकर पांच मिनट पर मिली। दिल्ली दमकल सेवा ने तत्काल पहुंच आग पर नियंत्रण पाया। अस्पताल को कोई नुकसान नहीं हुआ है।’’

नई दिल्ली। मध्य दिल्ली स्थित लोक नायक जयप्रकाश नारायाण (एलएनजेपी) अस्पताल में शुक्रवार सुबह आग लग गई। हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि आग मामूली थी। अग्निशमन विभाग ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे उन्हें आग लगने की सूचना मिली।

दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने ट्वीट किया, ‘‘एलएनजेपी अस्पताल के स्त्रीरोग वार्ड के गेट संख्या दो के पास बिजली के तारों में आग लगने की सूचना सुबह 11 बजकर पांच मिनट पर मिली। दिल्ली दमकल सेवा ने तत्काल पहुंच आग पर नियंत्रण पाया। अस्पताल को कोई नुकसान नहीं हुआ है।’’

एलएनजेपी के अधिकारी के मुताबिक बिजली के कुछ तार नीचे लटक रहे थे और बृहस्पतिवार को बारिश की वजह से वहां जमा पानी के संपर्क में आ गए, जिससे यह घटना हुई।

First Published on: August 14, 2020 11:14 AM
Exit mobile version