मुंबई। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शनिवार को मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री और पूर्व राष्ट्रपति अनिरुद्ध जगन्नाथ की याद में यहां राजभवन में एक पौधा लगाया।
जगन्नाथ का मॉरीशस में तीन जून को निधन हो गया था और उनकी याद में राष्ट्रीय शोक की भी घोषणा की गई थी। एक बयान के मुताबिक, पूर्व में जगन्नाथ ने राजभवन का दौरा किया था और कोश्यारी ने ‘तमन’ का पौधा लगाया, जिसका फूल महाराष्ट्र का राजकीय पुष्प है।
विश्व पर्यावरण दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं!!
“आइए प्रकृति का पोषण करें, ताकि हमारा भविष्य बेहतर हो सके!”#WorldEnvironmentDay2021 pic.twitter.com/Q84D2YGicQ
— Bhagat Singh Koshyari (@BSKoshyari) June 5, 2021
मॉरीशस के दिवंगत नेता के सम्मान में राजभवन में राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाया गया। इसमें कहा गया कि पांच दिवस विश्व पर्यावरण दिवस भी है, इस मौके पर राजभवन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी पौधा लगाया।