शीर्ष दस में सात कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2.82 लाख करोड़ रुपये घटा

सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों में से सात के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 2,82,548.07करोड़ रुपये की गिरावट आई। सबसे अधिक नुकसान में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा रहीं।

नयी दिल्ली. सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों में से सात के बाजार पूंजीकरण (मार्केट
कैप) में बीते सप्ताह 2,82,548.07
करोड़ रुपये की गिरावट आई। सबसे अधिक नुकसान में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज
(टीसीएस), एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा रहीं।

बीते
सप्ताह कोरोना वायरस की मार से दुनियाभर के बाजारों में गिरावट आई। सप्ताह के
दौरान यहां भी बीएसई सेंसेक्स 2,224.64 अंक या 7.46 प्रतिशत टूट गया। समीक्षाधीन सप्ताह में टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 61,614.15 करोड़ रुपये घटकर 6,20,794.53
करोड़ रुपये रह गया। एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 50,199.49 करोड़ रुपये घटकर 4,46,065.35
करोड़ रुपये पर आ गया। इसी तरह कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 49,332.07 करोड़ रुपये घटकर 2,18,021.18
करोड़ रुपये रह गया।

एचडीएफसी
का बाजार पूंजीकरण 44,102.26 करोड़ रुपये घटकर 2,59,703.22 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का 34,691.74 करोड़ रुपये घटकर 1,85,436.82
करोड़ रुपये पर आ गया। इन्फोसिस के मूल्यांकन में 28,996.74 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 2,49,342.72 करोड़ रुपये पर आ गया। भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 13,611.62 करोड़ रुपये घटकर 2,31,288.35
करोड़ रुपये रह गई।
इस रुख के उलट आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 18,315.42 करोड़ रुपये बढ़कर 2,18,555.87
करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसी तरह रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत भी 8,050.87 करोड़ रुपये बढ़कर 6,83,499.82
करोड़ रुपये पर पहुंच गई। हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 2,873.37 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,66,210.02
करोड़ रुपये रहा।

शीर्ष दस
की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी
बैंक, एचडीएफसी, इन्फोसिस, भारती एयरटेल, आईटीसी, कोटक
महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा।

First Published on: April 5, 2020 12:26 PM
Exit mobile version