व्हाइट हाउस में होगी मोदी-मस्क की मुलाकात, क्या भारत को मिलेगा सस्ते इंटरनेट का तोहफा?


पीएम मोदी के इस दो दिवसीय अमेरिकी दौरे में कई बाकी नेताओं से मुलाकात का कार्यक्रम भी शामिल है, लेकिन एलन मस्क के साथ उनकी बैठक को लेकर विशेष उत्साह है। पीएम मोदी बुधवार (12 फरवरी) को देर रात वाशिंगटन पहुंचे थे।


नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
देश Updated On :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (13 फरवरी) को वाशिंगटन डी.सी. में व्हाइट हाउस की अपनी यात्रा के दौरान टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से मुलाकात करेंगे। ये बैठक इसलिए भी खास है, क्योंकि मस्क अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी और विश्वसनीय सलाहकार के रूप में उभरे हैं।

पीएम मोदी के इस दो दिवसीय अमेरिकी दौरे में कई बाकी नेताओं से मुलाकात का कार्यक्रम भी शामिल है, लेकिन एलन मस्क के साथ उनकी बैठक को लेकर विशेष उत्साह है। पीएम मोदी बुधवार (12 फरवरी) को देर रात वाशिंगटन पहुंचे थे।

ये पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी और एलन मस्क आमने-सामने आ रहे हैं। साल 2015 में प्रधानमंत्री ने सैन जोस में टेस्ला के संयंत्र का दौरा किया था, जहां मस्क ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से फैक्ट्री घुमाई थी। हालांकि इस बार की मुलाकात का संदर्भ अलग है। 2015 में मस्क डेमोक्रेटिक पार्टी के समर्थक थे, लेकिन अब वह राष्ट्रपति ट्रंप के प्रमुख सलाहकार बन चुके हैं।

सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में टेस्ला और स्पेसएक्स की भारत में संभावनाओं पर चर्चा हो सकती है। मस्क पहले भारत में एक किफायती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने में रुचि दिखा चुके हैं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि क्या वह अभी भी इसमें रुचि रखते हैं या किसी और विषय पर बात करना चाहेंगे। इसके अलावा भारत में स्टारलिंक इंटरनेट सेवा के विस्तार और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) नीति पर भी बातचीत होने की उम्मीद है। स्टारलिंक इंटरनेट के जरिए सस्ते इंटरनेट की सुविधा की उम्मीद की जा रही है।

प्रधानमंत्री मोदी की ये बैठक इसलिए भी खास मानी जा रही है क्योंकि मस्क अब अमेरिकी प्रशासन में ‘सरकारी दक्षता विभाग’ के प्रमुख हैं, जिसका उद्देश्य संघीय कार्यक्रमों और नियमों में सुधार करना है। ऐसे में इस मुलाकात का राजनीतिक और आर्थिक दोनों ही स्तरों पर असर देखने को मिल सकता है।



Related