मोदी ने महाराणा प्रताप, टैगोर व गोखले को जयंती पर दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराणा प्रताप, स्वतन्त्रता सेनानी गोपालकृष्ण गोखले और नोबेल पुरस्कार से सम्मानित रबींद्रनाथ टैगोर को रविवार को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी। मोदी ने कहा कि इन लोगों ने अपना जीवन राष्ट्रसेवा में समर्पित कर दिया और यह देशवासियों को सदा प्रेरित करता रहेगा।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘अपने प्रतिम साहस, शौर्य और युद्ध कौशल से मां भारती को गौरवान्वित करने वाले महान योद्धा महाराणा प्रताप को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। मातृभूमि के लिए उनका त्याग और समर्पण सदैव स्मरणीय रहेगा।’’

टैगोर का जन्म सात मई को हुआ था लेकिन पश्चिम बंगाल में उनका जन्मदिन पारंपरिक बंगाली पंचांग के अनुसार मनाया जाता है और इस साल उनकी जयंती रविवार को आयी। उनका जन्म पश्चिम बंगाल में हुआ था।

मोदी ने टैगोर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘‘टैगोर की जयंती पर, मैं महान गुरुदेव टैगोर को नमन करता हूं। उनके अनुकरणीय आदर्श हमें ऐसा भारत बनाने की ताकत और प्रेरणा देते रहें, जिसका उन्होंने सपना देखा था।’’

टैगोर नाटककार, दार्शनिक और कवि थे। उन्हें साहित्य के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानी गोपाल कृष्ण गोखले और महान योद्धा महाराणा प्रताप को भी श्रद्धांजलि दी। गोखले और महाराणा प्रताप का आज ही के दिन जन्म हुआ था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि महान स्वतंत्रता सेनानी और समाजसेवी गोपाल कृष्ण गोखले को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। राष्ट्रसेवा में समर्पित उनका जीवन देशवासियों को सदा प्रेरित करता रहेगा।

First Published on: May 9, 2021 11:41 AM
Exit mobile version