मोदी ने तमिल संत कवि तिरुवल्लूवर को श्रद्धांजलि दी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को तमिल कवि और संत तिरुवल्लुवर को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनके आदर्शों ने हर पीढ़ी के लोगों पर सकारात्मक प्रभाव डाला है। उन्होंने देश भर के युवाओं से तिरुवल्लुवर द्वारा रचित ‘‘कुरल’’ पढ़ने का आग्रह किया।

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘तिरुवल्लुवर दिवस पर मैं संत तिरुवल्लुवर को नमन करता हूं। उनके विचार और कार्य दर्शाते हैं कि उन्हें कितना ज्ञान था। हर पीढ़ी के लोगों पर उनके आदर्शों का सकारात्मक प्रभाव पड़ा। मैं देश भर के युवाओं से आग्रह करता हूं कि वे कुरल पढ़ें।’’


तमिलनाडु सरकार हर साल 15 जनवरी को तिरुवल्लुवर दिवस मनाती है। तिरुवल्लुवर द्वारा रचित तिरुक्कुरल या ‘कुरल’ तमिल भाषा की एक प्राचीन श्रद्धेय कृति है।

First Published on: January 15, 2021 12:02 PM
Exit mobile version