सरकार गठन से पहले NDA का बढ़ा सिरदर्द, चंद्रबाबू नायडू की पार्टी TDP ने मांगे 6 बड़े मंत्रालय


टीडीपी के सूत्रों ने बताया है कि पार्टी ने एनडीए के आगे छह बड़े मंत्रालयों की मांग रख दी है। टीडीपी लोकसभा स्पीकर का पद भी चाहती है। पार्टी सूत्रों ने बताया है कि टीडीपी का हर बात पर रुख लचीला है। 


प्रदीप सिंह प्रदीप सिंह
देश Updated On :

लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद चंद्रबाबू नायूडू की टीडीपी और नीतीश कुमार की जेडीयू की अहमियत एनडीए में बहुत ज्यादा हो गई है। यही वजह है कि अब दोनों ही पार्टियों की तरफ से प्रमुख मंत्रालयों की मांग की जा रही है। टीडीपी के सूत्रों ने बताया है कि पार्टी ने एनडीए के आगे छह बड़े मंत्रालयों की मांग रख दी है। टीडीपी लोकसभा स्पीकर का पद भी चाहती है। पार्टी सूत्रों ने बताया है कि टीडीपी का हर बात पर रुख लचीला है।

दिल्ली में बुधवार (5 जून) को हुई एनडीए की बैठक में टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू शामिल हुए। इस दौरान प्रधानमंत्री नकेंद्र मोदी के बगल में बैठे हुए उनकी तस्वीरें भी सामने आईं। नायडू के बगल में नीतीश कुमार भी बैठे हुए नजर आए। टीडीपी इस वक्त एनडीए की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है। उसे 16 सीटों पर जीत मिली है। इसके बाद तीसरा नंबर जेडीयू का आता है, जिसके पास 12 सांसद हैं। एनडीए की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी है, जिसे 240 सीटों पर जीत मिली है।

JDS ने शुरू की प्रेशर पॉलिटिक्स

सूत्रों ने कहा कि जेडीएस ने बेटे और दामाद दोनो के लिए मंत्रालय की मांग की है। बेटे कुमारस्वामी के लिए कृषि मंत्रालय तो दामाद डॉ सीएन मंजूनाथ के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की मांग की गई है। बता दें कि जेडीएस ने फिलहाल दो सीटों पर जीत दर्ज की है। जबकि उसने तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। एचडी देवगौड़ा के दामाद भाजपा के टिकट पर चुनाव जीते हैं। वह पेशे से एक डॉक्टर हैं। कल एनडीए की बैठक में एचडी कुमारस्वामी शामिल हुए थे।