NIA ने केरल और पश्चिम बंगाल से आतंकवाद के आरोप में नौ को गिरफ्तार किया

अधिकारी ने बताया कि इनके पास से डिजिटिल उपकरण, जिहादी साहित्य, धारदार हथियार, कट्टा, स्थानीय स्तर पर बनाए गए जिरह बख्तर, घर में ही विस्फोटक उपकरण बनाने की जानकारी देने वाले लेख और साहित्य सहित आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है।

नई दिल्ली/कोलाकता। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को केरल और पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर एक साथ छापेमारी कर पाकिस्तान प्रायोजित अलकायदा के मॉड्यूल के नौ लोगों को गिरफ्तार किया।

एक अधिकारी ने बताया कि एनआईए ने केरल के एर्णाकुलम और पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में शनिवार तड़के छापेमारी की। एनआईए ने पश्चिम और केरल सहित देश के विभिन्न स्थानों से चल रहे अलकायदा के अंतरराज्यीय मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है।

अधिकारी ने बताया कि समूह निर्दोषों की हत्या करने के उद्देश्य से देश के प्रमुख प्रतिष्ठानों पर आतंकवादी हमले की योजना बना रहा था। उन्होंने बताया कि एनआईए ने 11 सितंबर को मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान पश्चिम बंगाल के छह और केरल से तीन को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि इनके पास से डिजिटिल उपकरण, जिहादी साहित्य, धारदार हथियार, कट्टा, स्थानीय स्तर पर बनाए गए जिरह बख्तर, घर में ही विस्फोटक उपकरण बनाने की जानकारी देने वाले लेख और साहित्य सहित आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है।

एनआईए के एक अन्य अधिकारी ने ‘पीटीआई को बताया कि गिरफ्तार आरोपी देश के अलग-अलग शहरों में हमले की योजना बना रहे थे और इसके लिए सक्रियता से धन एकत्र कर रहे थे।

First Published on: September 19, 2020 2:00 PM
Exit mobile version