नई दिल्ली। कांग्रेस ने 2021-22 की दूसरी तिमाही में विकास दर के 8.4 प्रतिशत रहने को लेकर मंगलवार को दावा किया कि अर्थव्यवस्था अभी वर्ष 2019-20 के स्तर तक नहीं पहुंची है। साथ ही विपक्षी दल ने कहा कि सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के ताजा आंकड़े अर्थव्यवस्था के ‘निरंतर निराशाजनक प्रदर्शन’ और सरकार की नीतियों की ‘घोर विफलता’ को दर्शाते करते हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘ दूसरी तिमाही के जीडीपी के ताजा आंकड़े अर्थव्यवस्था के निरंतर निराशाजनक प्रदर्शन और ‘मोदी-नॉमिक्स’ की घोर विफलता को दर्शाते करते हैं। सरकार की त्रुटिपूर्ण नीतियों के चलते अर्थव्यवस्था अभी भी कोविड-पूर्व विकास दर पर वापस नहीं आ सकी है, जोकि पहले ही बेहद खराब थी।’
The latest 2nd quarter GDP figures reveal the continued abysmal performance of economy & abject failure of ‘Modi-nomics’.
The deeply flawed policies of Govt has ensured that economy hasn’t even inched back to pre-covid growth rate, which was itself very poor.
1/4#GDP— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) November 30, 2021
पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने ट्वीट किया, ‘‘साल 2021-22 की पहली तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 20.1 प्रतिशत थी, जबकि इसके पहले के वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान जीडीपी वृद्धि दर में 24.4 प्रतिशत की गिरावट आई थी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में विकास दर 8.4 प्रतिशत रही, जबकि पिछले साल की इस अवधि के दौरान जीडीपी विकास दर में 7.4 प्रतिशत की गिरावट देखी गई थी।’’
In 2021-22, GDP growth in Q1 was 20.1 per cent on a previous year’s Q1 growth of -24.4 per cent
In Q2, the growth is reported as 8.4 per cent on a previous year’s Q2 growth of -7.4 per cent
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) November 30, 2021
कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने दावा किया, ‘‘वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में जीडीपी 35.73 लाख करोड़ रुपये रही, जबकि कोरोना महामारी से पहले 2019-20 की दूसरी तिमाही में यह 35.84 लाख करोड़ रुपये थी। जीडीपी अभी 2019-20 के स्तर पर नहीं पहुंची। अर्थव्यवस्था का फिर से खड़ा होना तो दूर, यह अभी पटरी पर भी नहीं आई है।’’
GDP at constant prices in Q2 2021-22 is at Rs. 35.73 Lakh Cr. Pre-pandemic, in Q2 2019-20, we were at Rs 35.84 Lakh Cr.
GDP is not at the 2019-20 levels yet. Forget about revival, we are not even back on track#Q2GDP2021_22 pic.twitter.com/lDFMOFsujy
— Prof. Gourav Vallabh (@GouravVallabh) November 30, 2021
देश की आर्थिक वृद्धि दर वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में धीमी पड़कर 8.4 प्रतिशत रही। मुख्य रूप से तुलनात्मक आधार का प्रभाव कम होने से वृद्धि दर की रफ्तार धीमी हुई है।
मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि दर 20.1 प्रतिशत रही थी। वहीं पिछले साल अपैल-जून तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर में 24.4 प्रतिशत की गिरावट आई थी।