नई दिल्ली। दिल्ली के करावल नगर से विधायक रहे कपिल मिश्रा ने हिन्दुओं को एक करने के प्रयास के बाद एक युद्ध सा छिड़ गया है। कपिल मिश्रा के हिन्दू इकोसिस्टम के खिलाफ एक समूह ने ट्वीटर पर मोर्चा खोल दिया है और इसे देश को बांटने वाला बताया है। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने हिन्दू इकोसिस्टम बनाने पर कपिल मिश्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। वहीं, कपिल मिश्रा ने हिन्दू इकोसिस्टम पर कहा कि पूरे कांग्रेसी और अर्बन नक्सल गैंग द्वारा आज हमारे खिलाफ विषैला और झूठा कैंपेन किया जा रहा है क्योंकि उन्होंने कल्पना भी नही की थी कि हम ऐसे एक हो सकते है।
But an innocent intervention by a young Climate Change Activist in support of Farmers Agitation is a National Threat!! Kapil Mishra an accused in Communal Riots is free and Disha Ravi is in Jail!!
— digvijaya singh (@digvijaya_28) February 16, 2021
वीडियो में कपिल मिश्रा ने कहा कि ये बहुत अच्छी शुरुआत हुई है और अन्य शहरों से भी लोगों को इससे जोड़ा जाएगा। हिन्दू इकोसिस्टम से लोगों को ऑनलाइन और ग्राउंड से जोड़ा जाएगा। दिग्विजय सिंह के ट्वीट के जवाब में मिश्रा ने भी ट्वीट कर कहा कि ये वो ही आदमी है जो 26/11 के आतंकवादी हमले को RSS की साजिश बता रहे थे। अब #HinduEcosystem के बारे में झूठ, इनके पेट में दर्द है कि हमने मिलकर रिंकू शर्मा जी के परिवार की मदद क्यों की इसीलिए ये हमला किया जा रहा है। कहीं “हिन्दू” लिखा भर हो, ये नफरत से भर जाते हैं।
ये वो ही आदमी है जो 26/11 के आतंकवादी हमले को RSS की साजिश बता रहे थे
अब #HinduEcosystem के बारे में झूठ
इनके पेट में दर्द हैं कि हमने मिलकर रिंकू शर्मा जी के परिवार की मदद क्यों की
इसीलिए ये हमला किया जा रहा हैं
कहीं “हिन्दू” लिखा भर हो , ये नफरत से भर जाते हैं https://t.co/Sl3X2RL6kQ
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 16, 2021
राष्ट्रीय राजधानी के मंगोलपुरी इलाके में बीते दिनों बजरंगदल के कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की निर्मम हत्या के बाद कपिल मिश्रा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि इस तरह की घटनाएं अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कपिल मिश्रा ने मंगलवार को एक वीडियो जारी किया और कहा कि लखनऊ और अहमदाबाद में हिन्दू इकोसिस्टम की ग्राउंड टीम बन गई है। कहा कि इन दोनों जगहों पर इस काम में जुटे लोगों से मुलाक़ात हुई।
ट्वीटर पर पिछले साल फ़रवरी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे के दौरान दिल्ली में हुए दंगे के दौरान कपिल मिश्रा का एक भड़काने वाला वीडियो को भी शेयर किया है। ये बात अलग है कि दंगा से पहले इस वीडियो में कपिल मिश्रा नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में शाहीन बाग़ में बंद रास्ता खाली कराने को कह रहे थे। इसी वीडियो को आधार बनाकर कपिल मिश्रा को ट्रोल किया जा रहा है।
ट्वीटर पर सवाल उठाए जा रहे हैं कि आखिर ये हिन्दू इकोसिस्टम करेगा क्या? हालांकि कपिल मिश्रा पहले ही साफ़ कर चुके हैं कि ये जमीन पर और सोशल मीडिया पर, कोर्ट में, धर्म के लिए और एक-दूसरे के लिए काम करेगा। इसका सीधा अर्थ है कि इसकी सारी प्रक्रियाएं वैध होंगी और क़ानूनी दायरे में होंगी।