कपिल मिश्रा के हिन्दू इकोसिस्टम के खिलाफ ट्वीटर पर खोला मोर्चा, दिग्विजय सिंह ने साधा निशाना


कपिल मिश्रा ने हिन्दुओं को एक करने के प्रयास के बाद एक युद्ध सा छिड़ गया है। कपिल मिश्रा के हिन्दू इकोसिस्टम के खिलाफ एक समूह ने ट्वीटर पर मोर्चा खोल दिया है और इसे देश को बांटने वाला बताया है।


Ritesh Mishra Ritesh Mishra
देश Updated On :

नई दिल्ली। दिल्ली के करावल नगर से विधायक रहे कपिल मिश्रा ने हिन्दुओं को एक करने के प्रयास के बाद एक युद्ध सा छिड़ गया है। कपिल मिश्रा के हिन्दू इकोसिस्टम के खिलाफ एक समूह ने ट्वीटर पर मोर्चा खोल दिया है और इसे देश को बांटने वाला बताया है। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने हिन्दू इकोसिस्टम बनाने पर कपिल मिश्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। वहीं, कपिल मिश्रा ने हिन्दू इकोसिस्टम पर कहा कि पूरे कांग्रेसी और अर्बन नक्सल गैंग द्वारा आज हमारे खिलाफ विषैला और झूठा कैंपेन किया जा रहा है क्योंकि उन्होंने कल्पना भी नही की थी कि हम ऐसे एक हो सकते है।

वीडियो में कपिल मिश्रा ने कहा कि ये बहुत अच्छी शुरुआत हुई है और अन्य शहरों से भी लोगों को इससे जोड़ा जाएगा। हिन्दू इकोसिस्टम से लोगों को ऑनलाइन और ग्राउंड से जोड़ा जाएगा। दिग्विजय सिंह के ट्वीट के जवाब में मिश्रा ने भी ट्वीट कर कहा कि ये वो ही आदमी है जो 26/11 के आतंकवादी हमले को RSS की साजिश बता रहे थे। अब #HinduEcosystem के बारे में झूठ, इनके पेट में दर्द है कि हमने मिलकर रिंकू शर्मा जी के परिवार की मदद क्यों की इसीलिए ये हमला किया जा रहा है। कहीं “हिन्दू” लिखा भर हो, ये नफरत से भर जाते हैं।

राष्ट्रीय राजधानी के मंगोलपुरी इलाके में बीते दिनों बजरंगदल के कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की निर्मम हत्या के बाद कपिल मिश्रा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि इस तरह की घटनाएं अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कपिल मिश्रा ने मंगलवार को एक वीडियो जारी किया और कहा कि लखनऊ और अहमदाबाद में हिन्दू इकोसिस्टम की ग्राउंड टीम बन गई है। कहा कि इन दोनों जगहों पर इस काम में जुटे लोगों से मुलाक़ात हुई।

ट्वीटर पर पिछले साल फ़रवरी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे के दौरान दिल्ली में हुए दंगे के दौरान कपिल मिश्रा का एक भड़काने वाला वीडियो को भी शेयर किया है। ये बात अलग है कि दंगा से पहले इस वीडियो में कपिल मिश्रा नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में शाहीन बाग़ में बंद रास्ता खाली कराने को कह रहे थे। इसी वीडियो को आधार बनाकर कपिल मिश्रा को ट्रोल किया जा रहा है।

ट्वीटर पर सवाल उठाए जा रहे हैं कि आखिर ये हिन्दू इकोसिस्टम करेगा क्या? हालांकि कपिल मिश्रा पहले ही साफ़ कर चुके हैं कि ये जमीन पर और सोशल मीडिया पर, कोर्ट में, धर्म के लिए और एक-दूसरे के लिए काम करेगा। इसका सीधा अर्थ है कि इसकी सारी प्रक्रियाएं वैध होंगी और क़ानूनी दायरे में होंगी।