संसद सवाल-जवाब: बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने की अधिसूचना पर बंगाल, पंजाब की आशंकाएं बेबुनियाद: सरकार

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, ‘‘पश्चिम बगाल और पंजाब की सरकारों ने आशंका जताई है कि यह कदम राज्य सरकार के अधिकारों का हनन है। ये आशंकाएं बेबुनियााद हैं।’’

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि कुछ राज्यों में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने की अधिसूचना को लेकर पश्चिम बंगाल और पंजाब की सरकारों ने जो आशंकाएं व्यक्त की हैं, वे बेबुनियाद हैं।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि बीएसएफ के क्षेत्रीय अधिकार का विस्तार करने से राज्य पुलिस के साथ सीमापार अपराधों पर नियंत्रण और अधिक बेहतर तथा प्रभावी हो जाएगा।

राय ने कहा कि केंद्र सरकार ने 2014 की अधिसूचनाओं का संशोधन किया है और 11 अक्टूबर, 2021 को एक अधिसूचना के माध्यम से कुछ राज्यों में बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र बढ़ा दिया है।

राय ने कहा, ‘‘पश्चिम बगाल और पंजाब की सरकारों ने आशंका जताई है कि यह कदम राज्य सरकार के अधिकारों का हनन है। ये आशंकाएं बेबुनियााद हैं।’’

First Published on: November 30, 2021 5:25 PM
Exit mobile version