लाल किले से PM मोदी बोले- ये नया भारत है, न थकता है और न रुकता है

पीएम मोदी ने कहा कि ‘गांव-गांव पक्की सड़कें बन रही हैं तो इलेक्ट्रिक बसें, मेट्रो की रचना भी आज देश में हो रही है। आज गांव-गांव तक इंटरनेट पहुंच रहा है। आज देश अनेक क्षमताओं को लेकर के आगे बढ़ रहा है। देश आधुनिकता की तरफ आगे बढ़ने के लिए काम कर रहा है।

नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर लाल किले (Red Fort) से देश को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि ‘ये नया भारत (New India) है…आत्मविश्वास से भरा हुआ भारत है, ये संकल्पों को चरितार्थ करने के लिए जी-जान से जुटा हुआ भारत है। इसलिए ये भारत… न रुकता है, न थकता है, न हांफता है और न ही ये भारत हारता है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं साफ-साफ देख रहा हूं कि कोविड के बाद एक नया ग्लोबल ऑर्डर, एक नया जियो- पॉलिटिकल इक्वेशन, बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। बदलते हुए विश्व को आकार देने में आज मेरे 140 करोड़ देशवासियों का सामर्थ्य नजर आ रहा है।’

पीएम मोदी ने कहा कि ‘हमारे देश में 25 साल से चर्चा हो रही थी कि नई संसद बने, लेकिन ये मोदी है…समय के पहले नई संसद बना के रख दिया। ये काम करने वाली सरकार है, निर्धारित लक्ष्यों के साथ काम करने वाली सरकार है। आज भारत पुरानी सोच, पुराने ढर्रे को छोड़ करके, लक्ष्यों को तय करके, लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए चल रहा है। जिसका शिलान्यास हमारी सरकार करती है, उसका उद्घाटन भी हम अपने कालखंड में ही करते हैं। देश में रेल आधुनिक हो रही है तो वंदे भारत ट्रेन भी आज देश के अंदर काम कर रही है।’

युवा शक्ति पर मेरा भरोसा

पीएम मोदी ने कहा कि ‘गांव-गांव पक्की सड़कें बन रही हैं तो इलेक्ट्रिक बसें, मेट्रो की रचना भी आज देश में हो रही है। आज गांव-गांव तक इंटरनेट पहुंच रहा है। आज देश अनेक क्षमताओं को लेकर के आगे बढ़ रहा है। देश आधुनिकता की तरफ आगे बढ़ने के लिए काम कर रहा है। आज देश रीन्यूएबल एनर्जी और ग्रीन हाइड्रोजन के लिए काम कर रहा है। देश की स्पेस में क्षमता बढ़ रही है तो डीप सी मिशन में भी सफलता के साथ आगे चल रहा है।’ पीएम मोदी ने कहा कि युवा शक्ति पर मेरा भरोसा है, युवा शक्ति में सामर्थ्य है और हमारी नीतियां भी उसी युवा सामर्थ्य को और बल देने के लिए हैं।

हर क्षेत्र में महिलाओं का योगदान भी तेजी से बढ़ा

पीएम मोदी ने कहा कि ‘इसके साथ ही हर क्षेत्र में महिलाओं का योगदान भी तेजी से बढ़ रहा है। बैंकों से लेकर आंगनबाड़ियों तक, ऐसा कोई मंच नहीं है जिसमें महिलाएं योगदान न दे रही हों। अब मेरा सपना गांवों में 2 करोड़ लखपति दीदी बनाने का है। इसके लिए हमने एक नई योजना शुरू करने का फैसला किया है। जिसमें 15,000 महिला एसएचजी को ड्रोन चलाने और मरम्मत करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाएगा और देश के कृषि-तकनीक क्षेत्र को मजबूत करेगा। जन औषधि केन्द्रों ने देश के सीनियर सिटिजन को, देश के मध्यमवर्गीय परिवार को एक नई ताकत दी है। इसकी सफलता को देखते हुए अब देश में 10 हजार जनऔषधि केन्द्र से बढ़ाकर 25 हजार जन औषधि केन्द्र बनाने का लक्ष्य रखा है।’

लाल किले से PM मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

1. पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा- पुज्‍य भापू और भगत सिंह जैसे शूरवीरों के बलिदान से देश आजाद हुआ. मैं जिन लोगों ने बलिदान दिए है, उन्‍हें प्रणाम करता हूं. हम 26 जनवरी मनाएंगे वो गणतंत्र दिवस की 75वीं वर्षगांठ होगी. इस बार प्राकृतिक आपदा ने देश के अनेक हिस्‍सों ने कष्‍ट सहन किया है. मैं सभी परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं. राज्‍य और केंद्र सरकार मिलकर इन सभी संकटों से तेज गति से आगे बढ़ेंगे.

2. पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से कहा- डेमोग्राफी, डेमोक्रेसी और डायवेर्सिटी की ये त्रिवेणी भारत को आगे बढ़ाने में मदद कर रही है. आज 30 साल से कम आयु की जनसंख्‍या दुनिया में कहीं है वो मेरे देश भारत में है. जिस देश के पास इतनी कोटी-कोटी भुजाएं हो, तो हम इच्छित परिणाम प्राप्‍त कर सकते हैं.

3. पीएम मोदी बोले- बीते कुछ समय में विशेषकर मणिपुर में हिंसा का दौर चला. कई लोगों को अपना जीवन खोना पड़ा. मां बेटी की आब्रू पर हाथ डाला गया. देश मणिपुर के साथ है. शांति से ही रास्‍ता निकलेगा. सरकारें शांति के लिए प्रयास कर रही है. बीते कुछ वक्‍त में वहां शांति आई है.

4. पीएम मोदी ने कहा- डेमोग्राफी, डेमोक्रेसी और डायवेर्सिटी की ये त्रिवेणी भारत को आगे बढ़ाने में मदद कर रही है. आज 30 साल से कम आयु की जनसंख्‍या दुनिया में कहीं है, वो मेरे देश भारत में है. जिस देश के पास इतनी कोटी-कोटी भुजाएं हो, तो हम इच्छित परिणाम प्राप्‍त कर सकते हैं.

5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- आपने दुनिया के तीन स्‍टार्टअप इको-सिस्‍टम में भारत को स्‍थान दिला दिया है. ये मेरे देश के युवाओं का टैलेंट है. आने वाले वक्‍त में तकनीक का जो टैलेंट है, उसमें भारत की भूमिका अहम रहने वाली है. मैं पिछले दिनों बाली गया था. दुनिया के विकसित देश मुझसे भारत के तकनीक के क्षेत्र में कमाल के बारे में पूछ रहे थे. यह कमाल केवल दिल्‍ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों तक सीमित नहीं है. यह टीयर-2 और टीयर-3 सिटी तक फैला हुआ है. मैं अपने देश के युवाओं को कहना चाहता हूं कि अवसरों की कमी नहीं है. आप जितने अवसर चाहोगे ये देश आपको देने का सामर्थ्य रखता है.

6. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- आपने ऐसी मजबूत सरकार फॉर्म की तो मोदी में रिफॉर्म करने की हिम्‍मत आई. दुनिया को स्‍टील की जरूरत थी, हमने स्‍टील मंत्रालय बनाया. पानी की जरूरत थी, हमने जल शक्ति मंत्रालय बनाया. हमने अलग आयुष मंत्रालय बनाया. हमारे योग और आयुष मंत्रालय दुनिया में अपना परचम लहरा रहे हैं. इसी तर्ज पर हमनें मत्‍स्‍यपालन को लेकर अलग से मंत्रलय की रचना की.

7. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ”2019 में, प्रदर्शन के आधार पर, आपने मुझे एक बार फिर आशीर्वाद दिया…अगले पांच साल अभूतपूर्व विकास के हैं. 2047 के सपने को साकार करने का सबसे बड़ा स्वर्णिम क्षण आने वाले पांच साल हैं. अगले 15 अगस्त को इसी लाल किले से मैं देश की उपलब्धियों और विकास को आपके सामने रखूंगा.”

8. प्रधानमंत्री ने अपने भाषण के दौरान विपक्ष को भी आड़े हाथों लिया। उन्‍होंने कहा, ‘मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता रहूंगा, हमारे देश को परिवारवाद ने भी नोंच लिया है. तीसरी बुराई तुष्टिकरण की है. इसने हमारे देश पर दाग लगा दिया है. हमें इन तीन बुराइयों के खिलाफ पूरे सामर्थ्य के साथ लड़ना है. इन तीन बुराइयों से मुक्ति पाना है.

9. प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर यह दोहराया कि वो भारत को दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्‍यवस्‍था में स्‍थान दिलाएंगे. उन्‍होंने कहा, ‘यह मोदी की गारंटी है कि भारत अगले 5 वर्षों में दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में अपनी जगह बनाएगा’

10.पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- एक चीज जो देश को आगे ले जाएगी वह है महिला नेतृत्व वाला विकास. आज हम गर्व से कह सकते हैं कि नागरिक उड्डयन में सबसे ज्यादा पायलट भारत में हैं. चंद्रयान मिशन का नेतृत्व महिला वैज्ञानिक कर रही हैं. जी20 देश भी महिला नेतृत्व वाले विकास के महत्व को पहचान रहे हैं।

First Published on: August 15, 2023 10:04 AM
Exit mobile version