पीएम मोदी का 12-13 फरवरी को अमेरिका का आधिकारिक दौरा

भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि यूएस के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के न्योते पर पीएम मोदी 12-13 फरवरी को अमेरिका के आधिकारिक दौरे पर होंगे।

फ्रांस के राष्ट्रपति के निमंत्रण पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10-12 फरवरी तक फ्रांस के दौरे पर रहेंगे। पीएम यहां एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगें, जिसमें अमेरिकी उपराष्ट्रपति और चीन के उप प्रधानमंत्री समेत कई देश के राष्ट्राध्यक्ष पहुंचेंगे। पीएम मोदी 10 फरवरी की शाम को पेरिस पहुंचेंगें, जहां वह फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की ओर से आयोजित डिनर में शामिल होंगे। इसके बाद पीएम मोदी अमेरिका का दौरा भी करेंगे।

भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि यूएस के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के न्योते पर पीएम मोदी 12-13 फरवरी को अमेरिका के आधिकारिक दौरे पर होंगे। ट्रंप के दूसरी बार शपथ लेने के बाद पीएम मोदी का यह पहला दौरा होगा। नये प्रशासन के आने के तीन हफ्ते के अंदर ही पीएम मोदी को अमेरिका दौरे के लिए आमंत्रित किया गया था, जो दोनों देशों के बीच के मजबूत संबंधों को दिखाता है।

ट्रंप के पहले कार्यकाल में पीएम मोदी ने 2017 और 2019 में अमेरिका का दौरा किया था। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हाल ही में ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम के विशेष दूत के तौर पर हिस्सा लिया था। अमेरिका के नये विदेश मंत्री की पहली द्विपक्षीय मुलाकात भारत के विदेश मंत्री से हुई थी। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार (6 फरवरी 2025) को अमेरिका के रक्षा सचिव पीट हेगेथ से फोन पर बात की थी।

पीएम मोदी 11 फरवरी 2025 को एआई एक्शन समिट में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों इंडिया फ्रांस सीईओ फोरम को संबोधित करेंगे। AI एक्शन समिट बहुत महत्वपूर्ण है, यह इस तरह का तीसरा उच्चस्तरीय समिट है। इससे पहले यूके और दक्षिण कोरिया में यह समिट हो चुका है।

भारत के विदेश सचिव ने कहा कि हम ऐसे AI एप्लीकेशन के पक्षधर हैं जो सेफ और विश्वसनीय हों। पीएम मोदी 12 फरवरी को फ्रांस के मार्सिले में भारत के नये वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करेंगे। वहां उनके साथ फ्रांस के राष्टपति इमैनुएल मैक्रों भी मौजूद रहेंगे।

First Published on: फ़रवरी 7, 2025 7:17 अपराह्न
Exit mobile version