राष्ट्रपति कोविंद की बाईपास सर्जरी हुई, ओम बिरला और शाह ने की स्वस्थ होने की प्रार्थना

भाषा भाषा
देश Updated On :

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मंगलवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में बाईपास सर्जरी हुई। राष्ट्रपति भवन से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति की सर्जरी सफल रही और उनकी हालत स्थिर है ।

बयान के अनुसार, ‘‘राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की आज सुबह (30 मार्च 2021) नयी दिल्ली स्थित एम्स में सफल बाईपास सर्जरी हुई। उनकी हालत स्थिर है और वरिष्ठ चिकित्सकों की एक टीम उनकी सेहत पर करीबी नजर रख रही है।’’

राष्ट्रपति (75 वर्ष) को शनिवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ले जाया गया था । इससे पहले सीने में तकलीफ के बाद उन्हें शुक्रवार की सुबह स्वास्थ्य संबंधी जांच के लिये सेना के अस्पताल (आर एंड आर) लाया गया था ।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ट्वीट किया ‘‘भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी की सर्जरी के बाद उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है। ईश्वर उन्हें दीर्घायु व प्रसन्नचित्त रखें।’’

गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रपति की सफल सर्जरी पर प्रसन्नता व्यक्त की । उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘नयी दिल्ली स्थित एम्स में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी की सफल बाईपास सर्जरी के बारे में जानकर प्रसन्न हूं।’’

उन्होंने कहा ‘‘ ईश्वर आपको हर दिन नयी ऊर्जा प्रदान करे । अपके जल्द स्वस्थ्य होने के लिये मेरी शुभकामनाएं । ’’



Related