नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को 70 साल के हो गए और इस अवसर पर उन्हें बधाइयों का तांता लग गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और केंद्रीय मंत्रियों सहित दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विपक्ष के नेताओं ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के जीवन-मूल्यों और लोकतांत्रिक परम्पराओं के प्रति प्रतिबद्धता दिखाने का एक आदर्श प्रस्तुत किया है।
कोविंद ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। आपने भारत के जीवन-मूल्यों व लोकतांत्रिक परम्परा में निष्ठा का आदर्श प्रस्तुत किया है। मेरी शुभेच्छा और प्रार्थना है कि ईश्वर आपको सदा स्वस्थ व सानन्द रखे तथा राष्ट्र को आपकी अमूल्य सेवाएं प्राप्त होती रहें।’’
प्रधानमंत्री @narendramodi जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। आपने भारत के जीवन-मूल्यों व लोकतांत्रिक परंपरा में निष्ठा का आदर्श प्रस्तुत किया है। मेरी शुभेच्छा और प्रार्थना है कि ईश्वर आपको सदा स्वस्थ व सानन्द रखे तथा राष्ट्र को आपकी अमूल्य सेवाएं प्राप्त होती रहें।
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 17, 2020
उपराष्ट्रपति नायडू ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर शुभकामनाएं दीं। पत्र साझा करते हुए उन्हें ट्वीट किया, ‘‘प्रिय नरेन्द्र भाई, जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!’’
उन्होंने पत्र में लिखा, ‘‘इस अवसर पर मैं आपको देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए आपके अथक प्रयासों के लिए बधाई देता हूं। यह वास्तव में हर्ष का विषय है कि आपके गतिशील नेतृत्व में सरकार विभिन्न चुनौतियों का प्रभावी ढंग से समाधान कर रही है। आपका आत्मनिर्भर भारत का अभियान देश को अवश्य संप्रेरित करेगा और आगामी वर्षों में एक आत्मनिर्भर भारत बनने हेतु मार्ग प्रशस्त करेगा। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आप स्वस्थ और प्रसन्न रहें और इसी प्रकार अनेक वर्षों तक राष्ट्रसेवा में लगे रहें।’’
प्रिय श्री नरेन्द्र भाई, जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!#NarendraModiBirthday pic.twitter.com/mnWy92SxD1
— Vice-President of India (@VPIndia) September 17, 2020
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित भाजपा और विपक्ष के कई वरिष्ठ नेताओं ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री को उनके जन्मदिन पर बधाई दी।
शाह ने सिलसिलेवार ट्वीट कर मोदी को एक मजबूत, सुरक्षित, आत्मनिर्भर भारत के लिए अपने जीवन का क्षण-क्षण खपा देने वाला ‘‘महान नेता’’ बताया और कहा कि उनके नेतृत्व में देश की सेवा करने का अवसर मिलना बहुत ही सौभाग्य की बात है।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं देश के करोड़ों लोगों के साथ मोदी जी के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं। दशकों से अपने अधिकारों से वंचित देश के गरीबों को घर, बिजली, बैंक खाता और शौचालय देना हो या उज्ज्वला योजना से गरीब माताओं के घर गैस पहुंचाकर उन्हें सम्मानपूर्ण जीवन देना हो, यह सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी जी के अटूट संकल्प और मजबूत इच्छाशक्ति से ही सम्भव हो पाया है।’’
मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि उनका जीवन राष्ट्रसेवा और गरीब कल्याण के प्रति समर्पित रहा है और वे देश के सर्वप्रिय नेता हैं।
राष्ट्रसेवा और गरीब कल्याण के प्रति समर्पित देश के सर्वप्रिय नेता प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं।
मोदी जी के रूप में देश को एक ऐसा नेतृत्व मिला है जिसने लोक-कल्याणकारी नीतियों से वंचित वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा और एक मजबूत भारत की नींव रखी।
— Amit Shah (@AmitShah) September 17, 2020
उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जी के रूप में देश को एक ऐसा नेतृत्व मिला है जिसने लोक-कल्याणकारी नीतियों से वंचित वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा और एक मजबूत भारत की नींव रखी।’’
प्रधानमंत्री मोदी के उत्तम स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि उनके कुशल नेतृत्व, दृढ़ निश्चय और निर्णायक फैसलों से भारत को बहुत ही लाभ हुआ है।
उन्होंने कहा, ‘‘गरीबों और पिछड़ों को सशक्त करने के लिए वे लगातार परिश्रम कर रहे हैं। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करता हूं।’’
भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर कर विश्वपटल पर भारत के मान-सम्मान को बढ़ाने वाले ‘‘जननायक’’ प्रधानमंत्री मोदी का व्यक्ति निर्माण से लेकर राष्ट्रनिर्माण के लिए समर्पित जीवन सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री के जन्मिदवस को भाजपा प्रत्येक वर्ष सेवा सप्ताह के रूप में मनाती है। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता एक सप्ताह तक देश के विभिन्न हिस्सों में रक्त दान शिविर, गरीबों के बीच फल वितरण और सेवा भाव से जुड़े अन्य कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की बधाई देता हूं।’’
Wishing PM Narendra Modi ji a happy birthday.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 17, 2020
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके 70वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की।