नई दिल्ली। पंजाब के फिरोजपुर में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली को रोके जाने के बाद सियासत काफी तेज हो गई है। एक तरफ जहां बीजेपी इस घटना को कांग्रेस की साजिश बता रही है, वहीं चन्नी सरकार इस चूक को मानने से इनकार कर रही है।
इसी घमासान के बीच अब प्रियंका गांधी ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए चन्नी सरकार से पीएम की सुरक्षा को लेकर बात की। पंजाब में पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपनी राय रखी।
प्रियंका गांधी ने सीएम चन्नी से फोन पर बात को लेकर सफाई देते हुए कहा, मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं और हमें उनकी चिंता है। इसलिए मैने चन्नी जी को फोन कर इस बारे में जानकारी ली थी।









