समृद्ध राष्ट्र के निर्माण के लिए उचित पोषण महत्त्वपूर्ण : मोदी


“चलिए ‘लोकल फॉर पोषण’ बना जाए। हमारे देश में बहुत से सेहतमंद भोजन बनते हैं जिनमें पोषक तत्व बहुत अधिक होते हैं। उन्हें ‘मायगवइंडिया’ पर विशेष रूप से तैयार जगह पर साझा करें। कामना है कि आपकी पारिवारिक पाक विधि पोषक एवं स्वस्थ भारत के निर्माण में योगदान देगी।”


भाषा भाषा
देश Updated On :

नई दिल्ली। समृद्ध राष्ट्र के निर्माण के लिए उचित पोषण को महत्त्वपूर्ण बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कुपोषण हटाने को लेकर देशभर में जागरुकता के प्रसार की अपील की।

सोमवार से ‘पोषण माह’ 2020 शुरू हुआ है। इस अवसर पर मोदी ने ट्वीट कर कहा कि यह प्रयास भारत के युवा एवं महिला शक्ति की मदद करेगा।

उन्होंने कहा कि भारत में असंख्य प्रकार के सेहतमंद भोजन मौजूद हैं और उन्होंने लोगों से इन भोजनों को केंद्रीय सरकार के नागरिक जुड़ाव मंच पर साझा करने को कहा।

मोदी ने कहा, “चलिए ‘लोकल फॉर पोषण’ बना जाए। हमारे देश में बहुत से सेहतमंद भोजन बनते हैं जिनमें पोषक तत्व बहुत अधिक होते हैं। उन्हें ‘मायगवइंडिया’ पर विशेष रूप से तैयार जगह पर साझा करें। कामना है कि आपकी पारिवारिक पाक विधि पोषक एवं स्वस्थ भारत के निर्माण में योगदान देगी।”

प्रधानमंत्री ने पिछले महीने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का एक छोटा सा हिस्सा साझा किया जिसमें उन्हें लोगों के विकास में पोषण के महत्व के बारे में बात की थी।

‘पोषण माह’ कुपोषण के खिलाफ देश की लड़ाई को दर्शाने के लिए हर साल सितंबर में मनाया जाता है।

सरकार पोषण अभियान से बच्चों व गर्भवती महिलाओं को सुपोषित करने की दिशा में आगे बढ़ रही है: नड्डा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सितम्बर महीने में चलाए जाने वाले केंद्र सरकार के पोषण अभियान को प्रोत्साहित करने के लिए सोशल मीडिया पर सोमवार को एक अभियान की शुरुआत की।

इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने लोगों का आह्वान किया कि वे पौष्टिक आहार अपना कर स्वस्थ जीवन पाएं तथा पौष्टिक भारतीय व्यंजन बनाने की अपने क्षेत्र या परिवार की विधि सरकार से साझा करें।

उन्होंने कहा, ‘‘देश से कुपोषण को मिटाने के लिए राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है, आइये हम सब मिलकर इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए इसे सफल बनाएं।’’

उन्होंने कहा कि कुपोषण मुक्त भारत की परिकल्पना को साकार करने लिए एक सहक्रियाशील और परिणामोन्मुखी दृष्टिकोण अपनाकर जीवन चक्र अवधारणा के माध्यम से चरणबद्ध तरीके से लक्ष्य निर्धारित करके कार्य किया जा रहा है।

नड्डा ने कहा, ‘‘पोषण माह 2020 के दौरान सभी नागरिकों से मेरी अपील है कि वह अपने क्षेत्र या परिवार की पौष्टिक भारतीय व्यंजन बनाने की विधि सरकार से साझा करें। आपके द्वारा भेजी गयी एंट्री को भारतीय पोषण कृषि कोष के डेटाबेस से जोड़ा जाएगा।’’

उन्होंने कहा सरकार पोषण अभियान द्वारा बच्चों व गर्भवती महिलाओं को सुपोषित करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। आज से शुरू हो रहे पोषण माह से आप भी जुड़ें और पौष्टिक आहार अपना कर स्वस्थ जीवन पाएं।