भविष्यवक्ता बेजन दारूवाला का निधन


सोशल मीडिया पर आई खबर का खंडन करते हुए उनके पुत्र नस्तूर दारूवाला ने पीटीआईसे कहा कि उनके पिता कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं थे। नस्तूर ने बताया कि उनके पिता सिर्फ निमोनिया से ग्रस्त थे



अहमदाबाद। प्रख्यात भविष्यवक्ता बेजन दारूवाला का अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में शुक्रवार की शाम को निधन हो गया। 

अखबारों में ज्योतिष के स्तंभ के लिए जाने जाने वाले दारूवाला नब्बे वर्ष के थे। अपोलो अस्पताल ने यहां इस बात की पुष्टि की है कि उपचार के दौरान दारूवाला का निधन हो गया।

सोशल मीडिया पर आई खबर का खंडन करते हुए उनके पुत्र नस्तूर दारूवाला ने पीटीआई से कहा कि उनके पिता कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं थे। नस्तूर ने बताया कि उनके पिता सिर्फ निमोनिया से ग्रस्त थे।