राहुल गांधी ने फिर साधा केंद्र पर निशाना कहा- ब्लैक फंगस का इलाज देने की बजाय जनता को औपचारिकताओं में क्यों फंसा रही है सरकार

ब्लैक फंगस को लेकर राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "इलाज देने की बजाय मोदी सरकार जनता को औपचारिकताओं में क्यों फंसा रही है?"

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में ब्लैक फंगस के मामलों को लेकर मंगलवार को केंद्र सरकार से सवाल किया कि वह उपचार मुहैया कराने की बजाय जनता को औपचारिकताओं में क्यों फंसा रही है ?

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ब्लैक फंगस महामारी के बारे में केंद्र सरकार स्पष्ट करे कि एम्फोटेरिसिन-बी दवाई की कमी के लिए क्या किया जा रहा है? मरीज़ को यह दवा दिलाने की क्या प्रक्रिया है? इलाज देने की बजाय मोदी सरकार जनता को औपचारिकताओं में क्यों फंसा रही है?’’

कई राज्यों में तेजी से बढ़ रहे ब्‍लैक फंगस के मामले

कोरोना के बीच अब कई राज्‍यों में म्यूकोरमाइकोसिस या ब्‍लैक फंगस के मामले तेजी से बढ़े हैं। वहीं, इसके इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा एम्फोटेरिसिन-बी आसानी से नहीं उपलब्‍ध हो पा रही है। दिल्ली, राजस्थान, तेलंगाना, कर्नाटक हरियाणा, गुजरात, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश समेत कई और राज्यों में भी ये महामारी पांव पसार रही है। हालात को देखते हुए राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, तेलंगाना, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है।

First Published on: June 1, 2021 12:05 PM
Exit mobile version