मालूम हो कि देश में रोजाना ढाई लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में देश में 2,59,170 नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,53,21,089 हो गई है. वहीं इस दौरान 1761 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,80,530 हो गया है. देश में इस समय एक्टिव मरीजों की संख्या 20,31,977 है.