राहुल गांधी की मतदाताओं से अपील, कहा- देश को हर डर से आजाद करो, वोट करो

राहुल ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से घरों से निकलकर मतदान करने और देश को हर तरह के भय से मुक्त करने का आह्वान किया।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान शुरु हो चुका है। इस बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रदेश की जनता से वोट करने की अपील की है।

राहुल ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से घरों से निकलकर मतदान करने और देश को हर तरह के भय से मुक्त करने का आह्वान किया। बता दें कि आज सुबह राज्य के पश्चिमी भाग के 11 जिलों में 58 विधानसभा सीटों पर मतदान प्रारंभ हुआ।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “देश को हर डर से आजाद करो। बाहर आओ, वोट करो।”

First Published on: February 10, 2022 11:21 AM
Exit mobile version