चैत्र नवरात्रि के मौके पर राहुल गांधी ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं

नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की भक्त सच्चे मन से अराधना करते हैं। 9 दिनों में देवी के नौ रूपों की उपासना की जाती है।

नई दिल्ली। मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना के साथ आज से चैत्र नवरात्र की शुरूआत हो गई है। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने देशवासियों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “आज देश के विभिन्न प्रांतों में, लोग अलग-अलग त्योहार मना रहे हैं – चैत्र नवरात्रि, नवरेह, उगादी, गुड़ी पड़वा, सजीबू चेइराओबा और चेटीचंड। आशा करता हूं, नया साल सब के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाए। सभी देशवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।”

इस मौके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी देशवासियों को अपनी शुभकामनाएं दी।

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है, “सभी देशवासियों को नवरात्रि की बधाई। शक्ति की उपासना का यह पर्व हर किसी के जीवन में नई ऊर्जा का संचार करे।”

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर हिंदू नववर्ष की भी शुभकामनाएं दी हैं। नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की भक्त सच्चे मन से अराधना करते हैं। 9 दिनों में देवी के नौ रूपों की उपासना की जाती है।

First Published on: April 2, 2022 12:30 PM
Exit mobile version