बोले राहुल- ये है मोदी का रिपोर्ट कार्ड “कोरोना मृत्यु दर में सबसे आगे-जीडीपी दर में सबसे पीछे”

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पीएम मोदी पर हमलावर रहते हैं। देश में बढ़ते कोरोना महामारी के मामलों और मौत के ग्राफ के बीच राहुल गांधी ने पीएम मोदी का रिपोर्ट कार्ड दिखाते हुए तंज कसा है। यही नहीं कोरोना के बढ़ते मामलों और घटती अर्थव्यवस्था पर भी राहुल ने प्रधानमंत्री को घेरा है।

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने देश में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते मामलों और देश की अर्थव्यवस्था को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड यह है कि भारत कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित मृत्यु दर के मामले में कई एशियाई देशों से आगे है और विकास दर में पीछे है।

राहुल गांधी ने क्या ट्वीट किया है, “मोदी सरकार की रिपोर्ट कार्ड: कोरोना मृत्यु दर में सबसे आगे, GDP दर में सबसे पीछे।”

राहुल गांधी ने जाने माने अर्थशास्त्री कौशिक बसु द्वारा संग्रहित जिस आंकड़े को लेकर ट्वीट किया है उसके अनुसार, चीन, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, पाकिस्तान और कई अन्य एशियाई देशों के मुकाबले भारत में कोरोना वायरस के कारण प्रति 10 लाख आबादी पर मरने वालों की संख्या ज्यादा है। इन आंकड़ों में यह भी दर्शाया गया है कि जीडीपी वृद्धि दर के मामले में भारत इन देशों से पीछे है।

First Published on: November 19, 2020 12:53 PM
Exit mobile version