15 अप्रैल से कर सकते हैं सफर, रेलवे व एयरलाइंस ने शुरू की टिकट बुकिंग

केन्द्र सरकार 15 अप्रैल से लॉकडाउन खत्म कर सकती है, क्योंकि भारतीय रेलवे और निजी एयरलाइंस कम्पनियों ने यात्रियों के लिए 14 अप्रैल के बाद भी टिकट बुकिंग शुरू कर दी है।

केन्द्र सरकार 15 अप्रैल से लॉकडाउन खत्म कर सकती है, क्योंकि भारतीय रेलवे और निजी एयरलाइंस कम्पनियों ने यात्रियों के लिए 14 अप्रैल के बाद भी टिकट बुकिंग शुरू कर दी है। सरकार के कई दिनों तक के राहत के ऐलान के बाद लोग यह अनुमान लगा रहे थे कि लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ सकती है। जिस पर कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने कहा था कि 21 दिनों की लॉकडाउन अवधि को बढ़ाने की सरकार की कोई योजना नहीं है। उन्होंने लॉकडाउन को बढ़ाने की आ रही रिपोर्ट पर हैरानी जताई है। इसके बाद से ही भारतीय रेलवे और निजी एयरलाइंस कंपनियों ने 14 अप्रैल के बाद के लिए टिकट बुकिंग शुरू की।
इस संदर्भ में वेस्टर्न रेलवे के पीआरओ प्रदीप शर्मा ने कहा कि भारतीय रेलवे ने 14 अप्रैल के बाद की रेल यात्रा के लिए टिकट बुकिंग शुरू कर दी है। वहीं एयरलाइंस कम्पनियों की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। वहीं यदि लॉकडाउन की अवधि बढ़ती है तो पहले से बुक किए गए टिकट रद्द हो सकते हैं और आईआरसीटीसी किराए की राशी को यात्री के बैंक खाते में वापस भेज देगा। 
अभी केवल ऑनलाइन उपलब्ध है टिकट 
रेलवे ने टिकट की व्यवस्था अभी केवल ऑनलाइन किया है और यात्री आईआरसीटीसी की ऐप और वेबसाइट पर 15 अप्रैल से यात्रा के लिए टिकट बुक कर सकते हैं। अगले आदेश तक स्टेशनों पर टिकट की बुकिंग नहीं होगी। एयरलाइंस कंपनियां भी यात्रा के लिए 15 अप्रैल से बुकिंग शुरू कर देंगी। स्पाइसजेट, इंडिगो और गो एयर जैसी निजी एयरलाइंस कंपनियां घरेलू यात्रा के लिए ऑनलाइन बुकिंग सिस्टम को खोल रही हैं।  मालूम हो कि भारत का रेल नेटवर्क दुनिया का सबसे लंबा रेल नेटवर्क है और  करीब 13 हजार 452 यात्री ट्रेनों के जरिए करीब 2.3 करोड़ लोग प्रतिदिन सफर करते हैं। 22 मार्च से लॉकडाउन शुरु होने के कारण देश में रेलवे सहित दूसरे कई परिवहन सेवाओं को बंद कर दिया गया था।

First Published on: April 1, 2020 4:28 PM
Exit mobile version