रजनीकांत ने राष्ट्रपति कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की

भास्कर न्यूज ऑनलाइन भास्कर न्यूज ऑनलाइन
देश Updated On :

नई दिल्ली। दिग्गज अभिनेता रजनीकांत ने प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के पुरस्कार प्राप्त करने के कुछ दिन बाद बुधवार को दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

अभिनेता ने अपने ट्विटर हैंडल पर कोविंद और मोदी के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि वह उनकी शुभकामनाएं पाकर बेहद खुश हैं। अभिनेता की पत्नी लता रजनीकांत भी उनके साथ थीं।

रजनीकांत को 25 अक्टूबर को दिल्ली में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इस पुरस्कार को उन्होंने अपने गुरु फिल्म निर्माता दिवंगत के बालाचंदर समेत कई लोगों को समर्पित किया था।