राष्ट्रपति भवन में तैनात जवान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

तेक बहादुर के एक सहकर्मी ने शव को देर रात करीब साढ़े तीन बजे पंखे से लटका देखा और उसने इस बारे में जानकारी दी। बहादुर को दिल्ली छावनी के बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

नई दिल्ली। सेना के 40 वर्षीय एक जवान ने राष्ट्रपति भवन में गोरखा राइफल्स के बैरक में पंखे से लटककर बुधवार तड़के कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने बताया की मृतक की पहचान तेक बहादुर थापा के रूप में की गई है, जो नेपाल के तिखायान का रहने वाला था। इस घटना की सूचना साउथ एवेन्यू पुलिस थाने को सुबह करीब चार बजे मिली।

पुलिस के अतिरिक्त उपायुक्त (नयी दिल्ली) दीपक यादव ने बताया कि जवान का शव गोरखा राइफल्स के बैरक में पंखे से लटका मिला। दीपक यादव ने बताया कि जवान के आत्महत्या मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

तेक बहादुर के एक सहकर्मी ने शव को देर रात करीब साढ़े तीन बजे पंखे से लटका देखा और उसने इस बारे में जानकारी दी। बहादुर को दिल्ली छावनी के बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में पाया गया है कि जवान को पीठ के निचले हिस्से में तेज दर्द और अत्यधिक उच्च रक्तचाप की शिकायत थी।

First Published on: September 9, 2020 3:49 PM
Exit mobile version