कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके बेटे को मिली धमकी


पूर्व केंद्रीय मंत्री खड़गे के लैंडलाइन पर रविवार देर रात धमकी भरा फोन आया जबकि इसके बाद उनके बेटे प्रियांक के मोबाइल नंबर पर धमकी भरा फोन किया गया। प्रियांक ने पुलिस महानिदेशक प्रवीण सूद से शिकायत की है। विधान परिषद के पूर्व सदस्य रमेश बाबू ने मंगलवार को ट्विटर पर शिकायत की प्रति साझा की।


भाषा भाषा
देश Updated On :

बेंगलुरू। कर्नाटक से कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार और वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके बेटे को रविवार को धमकी दी गई। खड़गे के बेटे ने इस सिलसिले में राज्य के पुलिस प्रमुख से शिकायत की है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री खड़गे के लैंडलाइन पर रविवार देर रात धमकी भरा फोन आया जबकि इसके बाद उनके बेटे प्रियांक के मोबाइल नंबर पर धमकी भरा फोन किया गया। प्रियांक ने पुलिस महानिदेशक प्रवीण सूद से शिकायत की है। विधान परिषद के पूर्व सदस्य रमेश बाबू ने मंगलवार को ट्विटर पर शिकायत की प्रति साझा की।

प्रियांक ने शिकायत में बताया कि रविवार रात करीब डेढ़ बजे उनके पिता के लैंडलाइन पर फोन आया जिसमें फोन करने वाले हिंदी और अंग्रेजी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के खिलाफ अपशब्द कहे और धमकी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।