श्रद्धा हत्याकांड : आफताब का नार्को टेस्ट शुरू, पॉलीग्राफ टेस्ट हुआ पूरा

 दिल्ली के महरौली इलाके में अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाल्कर की जघन्य हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के नार्को टेस्ट की प्रक्रिया गुरुवार सुबह शुरू हुई। विशेष पुलिस आयुक्त (कानून और व्यवस्था), सागर प्रीत हुड्डा ने यह जानकारी दी।

नई दिल्ली। दिल्ली के महरौली इलाके में अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाल्कर की जघन्य हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के नार्को टेस्ट की प्रक्रिया गुरुवार सुबह शुरू हुई। विशेष पुलिस आयुक्त (कानून और व्यवस्था), सागर प्रीत हुड्डा ने यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक, आफताब को सुबह करीब नौ बजे तिहाड़ से अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया।

आगे के ब्योरे की प्रतीक्षा है।

रोहिणी स्थित फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) में मंगलवार को आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट खत्म हुआ था जिसमें वह अपना गुनाह कबूल कर चुका है।

एफएसएल के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट अब पूरा हो गया है और विस्तृत रिपोर्ट एक या दो दिन में दिल्ली पुलिस के साथ साझा की जाएगी।

सूत्रों ने कहा कि इस मामले में पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट अनिवार्य है, क्योंकि पूछताछ के दौरान आफताब पूछताछकर्ताओं को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था।

श्रद्धा और आफताब की मुलाकात 2018 में डेटिंग ऐप ‘बंबल’ के जरिए हुई थी। वे 8 मई को दिल्ली आए थे और 15 मई को छतरपुर इलाके में शिफ्ट हो गए थे। 18 मई को, आफताब ने कथित तौर पर श्रद्धा की हत्या कर दी और उसके शरीर को 35 टुकड़ों में काट दिया और 18 दिनों की अवधि में शरीर के अंगों को विभिन्न स्थानों पर फेंक दिया।

First Published on: December 1, 2022 12:35 PM
Exit mobile version