टाटा स्टील कोविड इलाज के लिए प्रतिदिन 300 टन ऑक्सीजन की कर रही आपूर्ति


टाटा स्टील कोविड के इलाज के लिए अपने संयंत्रों से प्रतिदिन 300 टन मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रही है।


भाषा भाषा
देश Updated On :

नई दिल्ली। टाटा स्टील कोविड के इलाज के लिए अपने संयंत्रों से प्रतिदिन 300 टन मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रही है। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक टी वी नरेंद्रन ने सोमवार को यह जानकारी दी।

नरेंद्रन ने ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (एआईएमए) के छठे राष्ट्रीय लीडरशिप सम्मेलन के वर्चुअल सत्र को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हम झारखंड में अस्पतालों को प्रतिदिन 200 से 300 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रहे हैं। इसके अलावा हमने अपने संयंत्र से उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा को भी आपूर्ति शुरू की है। केंद्र के साथ संयोजन में प. बंगाल को भी आपूर्ति की जा रही है।’’

इस्पात की कीमतों पर नरेंद्रन ने कहा कि इसके दाम ऊपर बने हुए हैं और ये संभवत: पिछले दशक से अधिक हैं। जहां हॉट रोल्ड कॉइल (एचआरसी) का दाम भारत में 58,000 रुपये प्रति टन पर है, वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक अप्रैल को इस्पात के दाम 735 से 740 डॉलर प्रति टन थे।

नरेंद्रन ने कहा, ‘‘हमें आज की इस्पात कीमतों से रोमांचित होने की जरूरत नहीं है। हमारा अनुमान है कि अगले दशक में इस्पात के दाम पिछले दशक की तुलना में ऊंचे रहेंगे।’’