एडिटर्स गिल्ड ने टीकाकरण के लिए पत्रकारों को अग्रिम पंक्ति कर्मचारी घोषित करने की अपील की

द एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि पत्रकारों को अग्रिम पंक्ति कर्मचारी घोषित किया जाए।

नई दिल्ली। द एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि पत्रकारों को अग्रिम पंक्ति कर्मचारी घोषित किया जाए और कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्राथमिकता के आधार पर उनका टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए।

गिल्ड ने एक बयान में कहा कि समाचार संगठन लगातार महामारी, चुनाव और अन्य समसामयिक मामलों को कवर कर रहे हैं जिससे पाठकों तक खबरों व सूचनाओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित हो।

बयान में कहा गया,“समाचार मीडिया आवश्यक सेवाओं में शामिल है। इसलिये यह उचित होगा कि पत्रकारों को संरक्षण के दायरे में लाया जाए, खासतौर पर संक्रमण के मामलों के बड़ी संख्या में बढ़ने को देखते हुए।”

इसमें कहा गया कि द एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया (ईजीआई) केंद्र सरकार से अनुरोध करता है कि पत्रकारों को अग्रिम पंक्ति का कर्मचारी घोषित किया जाए और अन्य अग्रिम पंक्ति के कर्मियों की तरह इन्हें भी टीकाकरण में प्राथमिकता दी जाए।

 

First Published on: April 15, 2021 10:58 PM
Exit mobile version